डेंगू से बचने के लिए क्या करना चाहिए?
गर्मी में डेंगू बुखार की चपेट में लोग काफी आते हैं। हर साल इसकी वजह से हजारों-लाखों जानें भी जाती हैं। इसलिए यह बहुत आवशयक है कि आप समय रहते इससे बचाव के लिए जरूरी सावधानी बरतें। इस बुखार की वजह से व्यक्ति के पूरे शरीर में दर्द होता है। साथ ही, बार-बार बुखार भी चढ़ता-उतरता है। इसका समय रहते उपचार न लिया जाए, तो यह जानलेवा साबित हो सकता है। यहां जानें इससे बचने के लिए आप क्या कर सकते हैं..
मच्छरों से बचें
घर से बाहर निकलते समय पूरी बाजू के कपड़े पहनें। शाम के समय बाहर जाने से बचें। पार्क या ऐसी खुली जगहों पर जाने से बचें जहां मच्छरों का प्रकोप सबसे अधिक होता है।
घर में सावधानी बरतें
कोशिश करें कि घर के खिड़की-दरवाजे बंद रखें। घर में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। जिससे की आपको मच्छर न काटें।
वैक्सीन लगवाएं
डेंगू से बचाव और इम्यूनिटी को बनाए रखने के लिए डेंगू की वैक्सीन लगवाना बहुत आवश्यक है। इससे आप मच्छर के काटने के बाद भी गंभीर नुकसान से बच सकते हैं।
पानी का जमाव रोकें
घर के आसपास बर्तन में, गड्ढ़े या किसी कोने में पानी जमा न होने दें। इनमें हानिकारक मच्छर पनपते हैं, जिनके काटने से डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियां होती हैं।
मच्छर भगाने वाला मशीन
घर में हमेशा मच्छर भगाने वाली मशीनों का प्रयोग करें, जिससे कि मच्छरों को घर से दूर रखा जा सके। इन्हें समय रहते ही मार गिराया जाए।
23 रन से फेरारी चूक गए जूनियर सहवाग आर्यवीर
प्यार की तलाश में मजनू बना बाघ, बाघिन को खोजते-खोजते नाप दिया 300 किलोमीटर
प्यार के पाठशाला सरीखी है रेखा की लव लाइफ, इश्क में डूब कर उबरना सिखाती हैं उमराव जान
गंभीर बीमारियों का इशारा करता है जीभ का बदलता रंग, अनदेखा करना सेहत को पड़ सकता है भारी
Recall: 3 दिन तक फ्लैट में सड़ती रही परबीन बॉबी की लाश, काली पड़ गई थीं पैर की उंगलियां... एक्स-बॉयफ्रेंड ने करवाया अंतिम संस्कार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited