Healthy Nails: मजबूत और लंबे नाखून देती हैं आपके फ्रिज में रखी ये चीजें, आज से ही करें डाइट में बड़ा बदलाव

Healthy Nails Diet Plan: सुंदर और मजबूत नाखून चाहिए तो अपनी डाइट को लेकर आपको आज से ही अलर्ट होना होगा। कुछ चीजों में मौजूद माइक्रोन्यूट्रिएंट्स आपको हेल्दी नेल्स बिना महंगे ट्रीटमेंट्स की मदद से ही दे सकते हैं।

01 / 07
Share

मजबूत और लंबे नाखून कैसे पाएं

Healthy Nails Diet: लंबे नाखून जिन पर आप अपनी पसंद का नेल पेंट लगा सकें या अपनी पसंद की आर्ट करवा सकें- हर महिला की चाहत होती है। लेकिन आपके अपने नेचुरल नेल्स भी आर्टिफिशियल नाखूनों की तरह लंबे लॉन्ग एंड स्ट्रॉन्ग हो सकते हैं। बस आपको फोकस हेल्दी ईटिंग पर करना है। यहां हम आपको कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं जिनका सुंदर नेल्स से कनेक्शन कई बार साबित किया गया है। जानें इस बारे में।

02 / 07
Share

प्रोटीन खाएं

अपनी डाइट में दाल, पनीर, तोफू, फिश, अंडे आदि शामिल करें। प्रोटीन के ये सोर्स आपको सुंदर नेल्स दे सकते हैं।

03 / 07
Share

बायोटिन रिच फूड

अंडे, नट्स, बीज, स्वीट पोटैटो, साबुत अनाज आदि बायोटिन से भरपूर होते हैं।

04 / 07
Share

आयरन के सोर्स

पालक, दालें, बीन्स, लीन मीट आदि आयरन के अच्छे सोर्स हैं और मजबूत नाखून पाने में मदद करते हैं।

05 / 07
Share

विटामिन ई

बादाम, सूरजमुखी के बीज, पालक, एवोकैडो में भरपूर विटामिन ई होता है जो नाखूनों को मजबूती देंगे।

06 / 07
Share

पानी पिएं

शरीर में पानी की कमी से भी नाखून टूटते हैं। इनको मजबूती देने के लिए खूब पानी पिएं।

07 / 07
Share

अच्छी आदतें

नाखून पर ज्यादा नेल पेंट न लगाएं, हाथों को कवर करके रखें - इन आदतों से भी नेल्स हेल्दी रहते हैं।