गंजे सिर पर भी बाल उगा सकता है ये ड्राई फ्रूट, रस्सी से भी ज्यादा मजबूत बना देगा Hair, एक-एक जड़ को मिलेगा पोषण
Dry Fruit For Hair Growth: बालों की अच्छी सेहत के लिए ये बिलकुल जरूरी नहीं है कि सिर्फ बाहर से तेल और शैम्पू बदले जाएं। अंदर से पोषण भी बहुत जरूरी होता है और ये पोषण हमें मिलता है हमारे आहार से। हम आज एक ऐसे ड्राई फ्रूट के बारे में जानेंगे जिसके पोषण से बालों को बढ़ने में मदद मिलती और साथ में बालों की पूरी सेहत के लिए बेहद शानदार चीज है।
बालों की सेहत
बात जब बालों की सेहत की आती है तो बात सिर्फ तेल बदलने से नहीं बनती। तेल और शैम्पू बालों की बाहरी चमक दमक के लिए होते हैं, लेकिन बालों की असली मजबूती भीतर से ही निखरती है। इसके लिए जो जरूरी पोषण चाहिए आपको आराम से एक ड्राई फ्रूट से मिल सकता है जिसका नाम है अखरोट।
अखरोट
अखरोट पोषण का भंडार होता है। इसमें मौजूद तत्व बालों के पूरे पोषण का खयाल रखते हैं, साथ ही अखरोट बालों को बढ़ाने में भी मदद करते हैं। आइए बालों के लिहाज से इसमें पाए जाने वाले तत्वों के फायदे जानते हैं।
ओमेगा 3 फैटी एसिड्स
अखरोट में भरपूर मात्रा में ओमेगा 3 फैटी एसिड्स पाए जाते हैं। जो बालों की जड़ों को पोषण देने के लिए और स्वस्थ बालों के उगाने के लिए बेहद जरूरी होते हैं। ओमेगा 3 फैटी एसिड्स स्कैल्प को मॉइस्चराइज रखते हैं और स्कैल्प को ड्राई होने से बचाते हैं साथ ही ये बालों को पतला होने से भी बचाता है।
बायोटिन (विटामिन बी7)
अखरोट में पाया जाने वाला बायोटिन बालों को झड़ने से तो बचाता ही है, साथ ही बालों को अतिरिक्त मजबूती भी देता है। बाल जिस केरेटिन नाम के प्रोटीन से बने होते हैं, बायोटिन उस केरेटिन को बनाने में मदद करता है। इससे बाल घने भी होते हैं।
विटामिन ई
अखरोट में भरपूर विटामिन ई होता है, जो एक शानदार एंटीऑक्सिडेंट्स है। ये बालों को ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस से बचाता है। ये ब्लड सर्कुलेशन को भी बेहतर करता है, जिससे बालों की ग्रोथ बेहतर होती है। इससे उम्र से पहले बालों में सफेदी भी नहीं आती।
जिंक
बालों की अच्छी सेहत के लिए जिंक बहुत जरूरी तत्व होता है और ये अखरोट में प्रचूर मात्रा में पाया जाता है। जिंक बालों के खराब जड़ों को फिर से सेहतमंद बनाने में मदद करता है और बालों में प्राकृतिक तेलों को बनाने वाले ग्लैंड्स की सेहत को भी दुरुस्त करते हैं।
मैग्नीशियम
अखरोट में मैग्नीशियम भी पाया जाता है जो बालों की पूरी सेहत के बहुत अच्छा होता है। ये बालों में लचक पैदा करता है और बालों को टूटने से बचाता है। इससे स्कैल्प में खून का बहाव भी बेहतर होता है जिससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। Disclaimer: ये लेख इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के आधार पर लिखा गया है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।और पढ़ें
यूपी के किस यूनिवर्सिटी निकलते हैं सबसे ज्यादा IAS, कहा जाता है यूपीएससी का गढ़
GHKKPM 7 Maha Twist: बॉयफ्रेंड को ठेंगा दिखाकर रजत के पास लौटेगी आशका, सवि के मन में जहर भरेगा अर्श
तलाक के बाद सुखकर कांटा हो गई है Samantha Ruth Prabhu, जिंदगी के सबसे बड़े दर्द ने चुरा लिया चेहरे का नूर
अंबानियों की बहू राधिका के गजब है नखरे.. लेटेस्ट साड़ी का स्टाइल देख दस बार फिदा होंगे पतिदेव, गले में पहन ली ये चीज तो सास भी खुश
RECALL: 'शोले' के सेट पर गट-गट 12 बियर पी गए थे धर्मेन्द्र पाजी, ऐसी लत लगी की पीने बैठते थे तो रुकते नहीं थे हाथ
देश आज मना रहा संविधान दिवस, पीएम मोदी ने दी बधाई, राष्ट्रपति मुर्मू ने दोनों सदनों को किया संबोधित
एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा गाजियाबाद रेलवे स्टेशन, बदले शक्ल-ओ-सूरत
Sankashti Chaturthi 2025: नए साल में संकष्टी चतुर्थी कब-कब पड़ेगी, नोट कर लें सभी डेट्स
LIVE: महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद; सियासी हलचल तेज
Home loan: पहली बार होम लोन लेने जा रहे हैं? याद रखें ये 5 बातें, साथ में ब्याज रेट भी जानें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited