सिर से बालों का सफाया कर देगी इस विटामिन की कमी, कम उम्र में ही हो जाएंगे गंजेपन का शिकार, बचने के लिए आज से खाना शुरू करें ये चीज
शरीर मे पोषण की कमी से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं देखने को मिलती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं यह बालों के झड़ने का कारण भी बन सकती है। इसकी वजह से लोगों को कम उम्र में ही गंजेपन जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।

विटामिन की कमी से गंजापन
आजकल हम देखते हैं कि लोगों के बाल कम उम्र में ही झड़ने लगते हैं। आमतौर पर ऐसा तब होता है जब आप अपने बालों की पर्याप्त देखभाल नहीं करते हैं। साथ ही, गलत हेयर केयर प्रोडक्ट्स, हेयर ड्रायर और स्ट्रेटनर आदि का प्रयोग करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं बालों के झ़डने का एक बडा़ कारण शरीर में पोषण की कमी भी हो सकती है। ऐसे कई जरूरी विटामिन और मिनरल होते है, जो बालों को स्वस्थ रखने के लिए बहुत जरूरी होते हैं। इनकी कमी से गुच्छे में बाल झड़ने लगते हैं। यहां जानें बालों के लिए कौन से विटामिन जरूरी हैं और इन्हें प्राप्त करने के लिए आप क्या कर सकते हैं।

आयरन (Iron)
जब शरीर में आयरन की कमी हो जाती है, तो इससे बालों के रोम तक पोषण से भरपूर रक्त का संचार ठीक से नहीं हो पाता है, जिससे उन्हें पोषण नहीं मिलता। इसकी कमी से बालों के रोम कमजोर हो जाते हैं और हेयर फॉल होने लगता है। चुकंदर, अनार, पालक, केल और अन्य हरी सब्जियों में यह भरपूर मात्र में होता है। इसलिए इन्हें अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं।

विटामिन सी (Vitamin C)
यह विटामिन शरीर में आयरन के अवशोषण में मदद करता है। इसकी कमी से भी शरीर में आयरन की कमी देखने को मिल सकती है। इसलिए यह बहुत जरूरी विटामिन है। खट्टे फल जैसे नींबू, संतरा, आंवला आदि के साथ ही अमरूद, अनार, केल, ब्रोकली आदि में विटामिन सी अच्छी मात्रा में मौजूद होता है। इन्हें अपनी डाइट में शामिल करें।

विटामिन बी (Vitamin B)
स्वस्थ बालों के लिए यह बहुत जरूरी है कि आप विटामिन बी से भरपूर फूड जरूर खाएं। ये लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पदान और बालों के रोम को जरूरी पोषण प्रदान करने में मदद करते हैं। विटामिन बी7 और बी9 खासकर बालों के लिए बहुत आवश्यक हैं। अंडे, चिकन, मछली, मटन, हरी-पत्तेदार सब्जियां, दूध,दही आदि में ये भरपूर मात्रा मे पाए जाते हैं।

विटामिन ए (Vitamin A)
यह शरीर के लिए बहुत जरूरी विटामिन है। यह एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है, जो स्कैल्प को स्वस्थ रखने में मदद करता है। पीली, लाल और नारंगी फूड में यह भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसके अलावा, अंडा, पालक, शकरकंद, गाजर, दूध, दही आदि इसके बेहतरीन स्रोत हैं।

IPL 2025 के आखिरी मोड़ पर इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी दुनिया की नजरें

हॉलीवुड सुपरस्टार के लिए लंदन पहुंची अवनीत कौर, ब्लैक लुक में लगीं क्यूट, देखें तस्वीरें

गोवा क्यों जा रहे हैं लोग, बैंकॉक को दे रहा है कांटे की टक्कर, बन जाएगा नंबर 1

वेट लॉस करना है तो हेल्दी डाइट के साथ पी लें ये डिटॉक्स वॉटर, शरीर गंदगी होगी साफ, मोम जैसे पिघलेगा बॉडी फैट

पीरियड्स पेन हुआ बर्दाश्त से बाहर तो पेन किलर का काम करेंगे ये घरेलू नुस्खे, तुरंत मिलेगी दर्द से राहत

Delhi Weather: उमस और चिलचिलाती धूप से त्रस्त हुई राजधानी, गर्म मौसम के बीच बरतनी होगी सावधानी

YRKKH Spoiler 15 May: चांटा मार अरमान के गाल को लाल करेगी कावेरी, अभिरा को देगी ये बड़ी सलाह

'Dadasaheb Phalke' का किरदार निभाएंगे जूनियर एनटीआर, एसएस राजामौली ने 'Made in India' के लिए कसी कमर!

तुर्किये और अजरबैजान को भारतीयों ने दिया बड़ा झटका, हुआ इतना बड़ा नुकसान

Laughter Chefs 2 में एल्विश यादव संग बावर्ची बने रजत दलाल, कहा 'तूफान का सामना करने के लिए तैयार...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited