सिर से बालों का सफाया कर देगी इस विटामिन की कमी, कम उम्र में ही हो जाएंगे गंजेपन का शिकार, बचने के लिए आज से खाना शुरू करें ये चीज
शरीर मे पोषण की कमी से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं देखने को मिलती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं यह बालों के झड़ने का कारण भी बन सकती है। इसकी वजह से लोगों को कम उम्र में ही गंजेपन जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।
विटामिन की कमी से गंजापन
आजकल हम देखते हैं कि लोगों के बाल कम उम्र में ही झड़ने लगते हैं। आमतौर पर ऐसा तब होता है जब आप अपने बालों की पर्याप्त देखभाल नहीं करते हैं। साथ ही, गलत हेयर केयर प्रोडक्ट्स, हेयर ड्रायर और स्ट्रेटनर आदि का प्रयोग करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं बालों के झ़डने का एक बडा़ कारण शरीर में पोषण की कमी भी हो सकती है। ऐसे कई जरूरी विटामिन और मिनरल होते है, जो बालों को स्वस्थ रखने के लिए बहुत जरूरी होते हैं। इनकी कमी से गुच्छे में बाल झड़ने लगते हैं। यहां जानें बालों के लिए कौन से विटामिन जरूरी हैं और इन्हें प्राप्त करने के लिए आप क्या कर सकते हैं।और पढ़ें
आयरन (Iron)
जब शरीर में आयरन की कमी हो जाती है, तो इससे बालों के रोम तक पोषण से भरपूर रक्त का संचार ठीक से नहीं हो पाता है, जिससे उन्हें पोषण नहीं मिलता। इसकी कमी से बालों के रोम कमजोर हो जाते हैं और हेयर फॉल होने लगता है। चुकंदर, अनार, पालक, केल और अन्य हरी सब्जियों में यह भरपूर मात्र में होता है। इसलिए इन्हें अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं।और पढ़ें
विटामिन सी (Vitamin C)
यह विटामिन शरीर में आयरन के अवशोषण में मदद करता है। इसकी कमी से भी शरीर में आयरन की कमी देखने को मिल सकती है। इसलिए यह बहुत जरूरी विटामिन है। खट्टे फल जैसे नींबू, संतरा, आंवला आदि के साथ ही अमरूद, अनार, केल, ब्रोकली आदि में विटामिन सी अच्छी मात्रा में मौजूद होता है। इन्हें अपनी डाइट में शामिल करें।
विटामिन बी (Vitamin B)
स्वस्थ बालों के लिए यह बहुत जरूरी है कि आप विटामिन बी से भरपूर फूड जरूर खाएं। ये लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पदान और बालों के रोम को जरूरी पोषण प्रदान करने में मदद करते हैं। विटामिन बी7 और बी9 खासकर बालों के लिए बहुत आवश्यक हैं। अंडे, चिकन, मछली, मटन, हरी-पत्तेदार सब्जियां, दूध,दही आदि में ये भरपूर मात्रा मे पाए जाते हैं।और पढ़ें
विटामिन ए (Vitamin A)
यह शरीर के लिए बहुत जरूरी विटामिन है। यह एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है, जो स्कैल्प को स्वस्थ रखने में मदद करता है। पीली, लाल और नारंगी फूड में यह भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसके अलावा, अंडा, पालक, शकरकंद, गाजर, दूध, दही आदि इसके बेहतरीन स्रोत हैं।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं अहमदिया मुसलमान, अहमदियों के 80 साल पुराने धर्मस्थल को पुलिस और चरमपंथियों ने किया ध्वस्त!
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
हरियाणा का बदला दिल्ली में ले रही कांग्रेस? क्यों नहीं हुआ AAP और CONG के बीच गठबंधन, माकन ने दिया बता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited