दिन भर आती है नींद, बैठे-बैठे बंद हो जाती हैं आंख? तो शरीर में खत्म हो चुकी हैं ये चीज, जान लें कैसे होगी भरपाई
नींद की कमी सेहत के लिए हानिकारक होती है, लेकिन ज्यादा नींद लेना भी हमारी सेहत के लिए नुकसान पहुंचा सकता है। यदि आपके शरीर में इन विटामिन की कमी हो जाती है, तो दिन भर आपको नींद जैसा महसूस होता है। आइए जानते हैं कौन सी है विटामिन और कैसे करें इसकी पूर्ति?
नींद की कमी का कारण
नींद की कमी सेहत के लिए हानिकारक होती है, लेकिन ज्यादा नींद लेना भी हमारी सेहत के लिए नुकसान पहुंचा सकता है। नींद हमें दिन भर के लिए आवश्यक ऊर्जा प्रदान करती है, वहीं नींद न ली जाए तो पूरे दिन हम थका हुआ और लो फील करते हैं। लेकिन आप ज्यादा सोते हैं तो यह आपकी सेहत को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। यदि आपके शरीर में इन विटामिन की कमी हो जाए तो आप दिन भर सोने जैसा फील करते हैं।
कितने घंटे की नींद है जरूरी
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो दिन में 7-8 घंटे की नींद हमारे हेल्दी रहने के लिए बहुत जरूरी है। इसलिए हमें कम से कम इतने घंटे जरूर सोना चाहिए।
नींद की अधिकता से समस्याएं
नींद ज्यादा आने पर हम आलस, परेशान और किसी काम को न करने की इच्छा में रहते हैं। इसके अलावा इससे हार्मोनल ग्रोथ रुकने जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।
किन चीजों की कमी
शरीर में यदि इन दो विटामिन की कमी हो जाए तो नींद ज्यादा आने लगती है। अगली स्लाइड में जानिए कौन सी हैं विटामिन?
विटामिन-बी12
यदि आपके शरीर में विटामिन-बी12 की कमी हो जाए तो इससे आपको नींद ज्यादा आने की समस्या होने लगती है।
विटामिन-डी
इसके अलावा विटामिन-डी की स्तर कम हो जाने पर शरीर में दिन भर सुस्ती और नींद बहुत ज्यादा आने की परेशानी हो सकती है।
कैसे करें पूर्ती
विटामिन-डी के लिए आप रोजाना दूध और दूध से बने प्रोडक्ट्स का सेवन करें, वहीं विटामिन-बी 12 की पूर्ति के लिए आप हरी सब्जियां और अंडा जैसे फूड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जंक फूड खाने के बाद खुद को कैसी सजा देते थे सिद्धार्थ शुक्ला, बॉडी बनाने के लिए ऐसा था डाइट प्लान
36 लाख की नौकरी छोड़ चुनी UPSC की राह, तीन बार फेल होकर चौथी बार में बने IPS
Bigg Boss में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेकर इन सितारों ने बटोरा फेम, मेकर्स ने भी TRP के लिए बार-बार किया इस्तेमाल
पत्नी-बच्चों को छोड़कर गर्लफ्रेंड संग लिव-इन में समय बिता चुके हैं ये स्टार्स, घरवाली को याद कर रातभर होती थी बेचैनी
आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे ने पलट दिया सब कुछ, पहले T20 में देखता रह गया अफगानिस्तान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited