पुरुषों में क्यों बढ़ रहा गंजापन, बढ़ती उम्र के साथ मर्दों में गंजेपन के ये 5 बड़े कारण, चौथा कारण कर देगा हैरान
अगर आपके सिर भी कम उम्र में ही बाल उड़ने लगे हैं, तो आपको बता दें कि आप अकेले नहीं हैं। आज के समय में लोगों में यह समस्या काफी तेजी से बढ़ रही है। आपको बता दें कि इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। यहां जानें कुछ ऐसे ही आम कारण..
मर्दों में गंजेपन के कारण
बाल हम सभी की पर्सनालिटी और सौंदर्य का एक अहम हिस्सा हैं। लेकिन ज्यादातर लोग इन दिनों बालों से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। गंजापन भी आज के समय में एक बड़ी समस्या बन गया है। आजकल पुरुषों मं गंजेपन की समस्या काफी देखने को मिल रही है। कम उम्र में ही पुरुषों के सिर से बाल साफ होने के लगे हैं। लेकिन क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि आखिर ऐसा क्यों होता है? पुरुषों में बढ़ते गंजेपन के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। यहां जानें इसके 5 बड़े कारण। और पढ़ें
तनाव, एंग्जायटी और डिप्रेशन
तनाव, एंग्जायटी और डिप्रेशन जैसी मानसिक स्थितियों से आज के समय में लाखों लोग जूझ रहे हैं। यह हर तीसरे व्यक्ति के साथ देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि इस तरह की मानसिक स्थितियों के कारण होने वाला दबाव बालों के झड़ने और गंजेपन का कारण बन सकता है।
कुछ मेडिकल कंडीशन
ऐसी कई बीमारियां हैं जिनकी वजह से व्यक्ति को हेयर फॉल का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि इनके उपचार के लिए दी जाने वाली दवाएं भी गंभीर हेयर फॉल का कारण बनती हैं। इनमें थायरॉइड, डायबिटीज, और डिप्रेशन जैसी बीमारियां शामिल हैं। इसके अलावा, कैंसर के उपचार में दी जाने वाली दवाओं से भी गंजापन होता है।
खराब खानपान और जीवनशैली
वर्तमान समय में लोगों का खानपान बहुत बदल गया है। वह अनहेल्दी और मिलावटी चीजों का सेवन अधिक कर रहे हैं। साथ ही, जंक और प्रोसेस्ड फूड्स का सेवन अधिक करते हैं। इनकी वजह से शरीर में पोषण की कमी हो जाती है, जो बालों के झड़ने और इससे जुड़ी अन्य समस्याओं का कारण बनती है।
आनुवंशिकता
कुछ समस्याएं व्यक्ति को परिवार से विरासत में मिलती हैं। बाल उड़ना या गंजापन भी उनमें से ही एक है। अगर परिवार में गंजेपन का इतिहास रहा है, तो इसकी संभावना बहुत अधिक होती है कि आप भी इसका भविष्य में सामना करेंगे।
शरीर में हार्मोन्स का असंतुलन
बालों के झड़ने की एक बड़ी वजह शरीर में हार्मोन्स का स्तर बिगड़ना भी है। आपको बता दें कि पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का स्तर बढ़ना या कम होना, बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। हालांकि, बढ़ती उम्र के साथ ऐसा होना सामान्य है।
डिस्क्लेमर
प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
सर्दियों में बनाकर खाएं इस खास आटे की रोटी, शरीर को रखता है अंदर से गर्म, कहा जाता है देसी हीटर
टूट गई सलमान खान के घर की बालकनी, 2025 की ईदी पाने के लिए तड़पेंगे 'सिकंदर' के फैंस?
कॉलेज में फेल, पढ़ाई में नहीं लगाता था मन, फिर पहली बार में UPSC क्रैक कर बन गए IAS
क्या होता है Two-Tier सिस्टम जिससे टेस्ट क्रिकेट में बढ़ जाएगा रोमांच
जनवरी के महीने में बनेगा गजकेसरी राजयोग, इन राशियों पर होगी पैसों की बरसात
Maha Kumbh के पवित्र संगम का लेना है आनंद? जानिए प्रयागराज पहुंचने के सबसे आसान रास्ते
'शेख हसीना को 12 फरवरी तक गिरफ्तार करें': बांग्लादेश की कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ जारी किया दूसरा वारंट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin को जल्द अलविदा कहने वाली हैं Bhavika Sharma, जाते-जाते बता दी लीप की कहानी
यूपी के कुशीनगर में लापता महिला को लेकर विवाद, दो समुदायों के बीच झड़प; मामला दर्ज
2025 में तेजी से उभरेगा भारतीय मार्केट, गोल्डमैन सैक्स का दावा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited