अजीब आदत: कुछ लोग क्‍यों मोजे में प्‍याज रखकर सोते हैं, क्‍या सच में होता है इससे कोई फायदा, आखिर कहां से आया है ये चलन

बेहतर सेहत के लिए कितने जतन किए जाते हैं इसकी कोई गिनती नहीं है और इसी क्रम में एक तरीका और है जो लोग खूब अपनाते हैं। वो है, मोजों में प्याज रखकर सोने का। बहुत पहले से इस तरीके को अच्छी सेहत के लिए अपनाया जाता है। आइए जानते हैं मोजों में प्याज रखकर सोने के क्या कुछ फायदे हैं भी या फिर ये बस एक अजीब आदत ही है।

01 / 07
Share

क्या है मान्यता

ये एक बहुत प्रचलित मान्यता है कि मोजों में प्याज रखकर सोने से पूरे शरीर के सेहत पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है। इसके कई हीलिंग से जुड़े प्रभाव बताए जाते हैं। कुछ स्टडीज प्याज में मौजूद केमिकल्स के एंटीबैक्टीरियल गुणों को स्वास्थ्य लाभ से जोड़कर देखते हैं।

02 / 07
Share

क्या कहता है आयुर्वेद

आयुर्वेद के अनुसार प्याज में बीमारियों से लड़ने के कई गुण होते हैं, इससे इम्युनिटी बढ़ती है और शरीर के पास कई तरह के रोगों से लड़ने की शक्ति आती है। ये कुछ तरह की इन्फेक्शन से भी हमारी सुरक्षा करता है।

03 / 07
Share

वायरस से लड़ता है

प्याज के कटे हुए टुकड़े को मोजे में रखने से ये थोड़ी खराब गंध परेशानी दे सकती है। लेकिन माना जाता है कि ये शरीर के आस पास आने वाले वायरस से हमारी सुरक्षा भी करता है।

04 / 07
Share

शरीर को डिटॉक्स

प्याज में कुछ ऐसे पदार्थ होते हैं जो शरीर को डिटॉक्स कर सकते हैं। प्याज का टुकड़ा मोजे में रखने से ये शरीर में मौजूद मरकरी, लेड, कैडमियम जैसे हैवी मेटल्स को भी पसीने और पेशाब के रास्ते शरीर से बाहर निकाल देता है।

05 / 07
Share

खून को करता है साफ

प्याज में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट्स, सल्फर और कई पोषक तत्व होते हैं, जो पूरे शरीर की अच्छी सेहत के लिए आवश्यक होते हैं। ये खून के संचार को दुरुस्त तो करते ही हैं साथ ही ये खून को साफ़ भी करते हैं।

06 / 07
Share

क्या कहती हैं स्टडीज

हालांकि इसका कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं है लेकिन पारंपरिक चीनी चिकित्सा में माना जाता है कि पैरों के तलवे का सीधे हमारे शरीर के आंतरिक अंगों से संबंध होता है। जर्नल ऑफ क्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजी कहती है कि प्याज के एंटीबैक्टीरियल गुण हमारे सेहत के लिए अच्छे हो सकते हैं, लेकिन मोजों में रखने को लेकर कोई तथ्य उपलब्ध नहीं है।

07 / 07
Share

डिस्क्लेमर

प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।