बरसात में क्यों पीना चाहिए उबला हुआ पानी? जानें पानी को उबालकर पीने के फायदे

बरसात के मौसम में पीने के पानी को लेकर काफी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। जिसका कारण है कि इस मौसम में पानी दूषित होने की संभावना बढ़ जाती है। आइए जानते हैं क्यों बरसात के मौसम में पानी को उबालकर पीने की सलाह दी जाती हैं।

01 / 07
Share

​क्यों पीना चाहिए उबला हुआ पानी?

उबालकर पानी पीना हमारी सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है। ऐसा करने से आप कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम से बच सकते हैं। वहीं खासकर बरसात के मौसम में नल से आने वाले पानी में स्वास्थ्य के लिए हानिकारक तत्व ज्यादा होते हैं। इसलिए आपको बरसात के मौसम में पानी को उबालकर पीने की सलाह दी जाती है। वहीं कई शोधों में ये बात भी सामने आई है कि पानी को 5 मिनट तक उबालकर पीने से 80% तक माइक्रोप्लास्टिक खत्म किए जा सकते हैं। इस तरह उबला हुआ पानी हमारी हेल्थ के लिए बेहतर होता है।

02 / 07
Share

दूषित पानी से बढ़ते हैं रोग

बरसात के दौरान पानी के दूषित हो जाने से लोगों में रोगों के बढ़ने का खतरा भी बढ़ जाता है। दूषित पानी पीने से पेचिश, टाइफाइड,हैजा और पीलिया जैसे रोग हो सकते हैं। इसलिए बरसात में उबला हुआ पानी पीने की सलाह दी जाती है।

03 / 07
Share

उबला पानी पीने के फायदे

पानी को उबालकर पीने से हमारा डाइजेस्टिव सिस्टम बेहतर तरीके से काम करता है। वही ऐसा पानी पीने से वेट लॉस में भी काफी हेल्प मिलती है। इसके अलावा सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं से भी उबला हुआ पानी राहत दिलाता है।

04 / 07
Share

कितनी देर उबालना चाहिए पानी?

पानी को साफ करने का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका है इसे उबालना। विशेषज्ञों की मानें तो पानी को केवल 5 मिनट तक उबालने से इसमें मौजूद प्रदूषक 80% तक कम हो जाते हैं। इसलिए पानी को कम से कम 5 मिनट उबालने की सलाह दी जाती है।

05 / 07
Share

​क्या कहते हैं शोध

​शोधकर्ताओं ने माना है कि पानी को उबालकर पीने से उसे काफी हद तक शुद्ध बनाया जा सकता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, उबला हुआ पानी नल के पानी की तुलना में दो से पांच गुना तक साफ था।

06 / 07
Share

​पानी में मिल जाते हैं प्रदूषक

हालांकि नल से आने वाले पानी को प्लांट्स में साफ करके सप्लाई के लिए भेजा जाता है, लेकिन घर तक पहुंचने में इसमें कई अशुद्धियों के मिलने की संभावना बढ़ जाती है। जिसमें सबसे हानिकारक माइक्रोप्लास्टिक भी शामिल है।

07 / 07
Share

पानी को दूषित होने से बचाएं

बरसात के मौसम से पहले ही स्वास्थ्य विभाग और अन्य सरकारी संगठनों द्वारा अपने आसपास सफाई और पानी की स्वच्छता को लेकर काफी जोर दिया जाता है। जिसमें अपने पीने के पानी को हमेशा ढक कर रखना और उसे उबालकर पीने जैसी सलाह शामिल हैं।