सर्दी जुकाम से बार बार परेशान होते हैं तो इन योगासनों की लें मदद, बस 10 मिनट रोज करने से बूस्ट होगी इम्यूनिटी

Yoga for Cold and Cough: क्या आप भी बार बार सर्दी जुकाम से परेशान होते हैं। अगर ऐसा है तो इस समस्या को दूर करने के लिए योगा की मदद लें। यहां देखें ऐसे 5 योगासन जो आपके शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत करने के साथ ही आपको इस समस्या से निजात दिलाएंगे।

01 / 05
Share

पर्वतासन

इससे छाती की मसल्स मजबूत होती हैं। इससे शरीर को डिटॉक्सिफाई होने में भी मदद मिलती है। दिन में 12 से 15 सेकंड के लिए 5 बार इस आसन को करें।

02 / 05
Share

कपालभाति प्राणायाम

इस प्राणायाम को खांसी के इलाज में खासा कारगर माना जाता है। इससे फेफड़ों से विषैले पदार्थ बाहर निकलते हैं। इससे साइनस खुलता है और बलगम बाहर निकलती है।

03 / 05
Share

उज्जयी प्राणायाम

इस प्राणायाम को करने से हवा तेजी से शरीर में जाती है। इससे शरीर में बलगम जमा नहीं हो पाती और टॉक्सिंस भी बॉडी से बाहर निकलते हैं।

04 / 05
Share

ऊष्ट्रासन

इस आसन को करने से फेफड़े मजबूत होते हैं और इससे सांस लेने की प्रक्रिया सुधरती है। इससे नाक का रास्ता भी खुलता है।

05 / 05
Share

सेतुबंधासन

इस आसन की मदद से छाती की नसें खुलती हैं और थायमस ग्लैंड मजबूत होता है। इससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है जिससे सर्दी खांसी जल्दी परेशान नहीं करती।