फ्रोजन शोल्डर की समस्या से निजात दिलाने में कारगर हैं ये 3 योगाभ्यास, मिनटों में खुल जाएगा महीनों से जाम कंधा

फ्रोजन शोल्डर या कंधा जाम होना एक गंभीर समस्या है। जिससे आपका हिलना-डुलना तक मुश्किल हो जाता है। आइए जानते हैं फ्रोजन शोल्डर से निजात पाने के लिए कुछ कारगर योगाभ्यास...

01 / 07
Share

फ्रोजन शोल्डर के लिए योगाभ्यास

फ्रोजन शोल्डर यानी कंधा जाम होने की समस्या से आज बहुत से लोग परेशान हैं। इससे होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए लोग अलग अलग तरह की पेन किलर का इस्तेमाल करते हैं। यदि आप भी फ्रोजन शोल्डर जैसी दर्दनाक समस्या से परेशान हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे योगासन बताने जा रहे हैं, जो आपकी इस समस्या से निजात दिला सकते हैं।

02 / 07
Share

क्यों होती है समस्या?

लंबे समय तक सिटिंग और लैपटॉप कंप्यूटर पर काम करने से आपके हाथ पैरों में अकड़न की समस्या होने लगती है। इसके अलावा हमारा उठने-बैठने का गलत पोस्चर भी जोड़ों में जकड़न की वजह बन जाता है।

03 / 07
Share

काम करने में मुश्किल

कई बार यह समस्या इतनी ज्यादा हो जाती है कि इससे आपको रोजमर्रा के काम करने में मुश्किल का सामना करना पड़ता है। जिसके लिए लोग दवाओं का सहारा लेते हैं।

04 / 07
Share

योगाभ्यास से आराम

आज हम आपको कुछ ऐसे योगाभ्यास बताने जा रहे हैं, जो आपकी फ्रोजन शोल्डर की समस्या से निजात दिला सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे 3 योगाभ्यास....

05 / 07
Share

भुजंगासन

भुजंगासन जिसे कोबरा पोज के नाम से भी जाना जाता है। आपकी फ्रोजन शोल्डर की समस्या को पूरी तरह ठीक कर सकता है। इसके लिए इसका रोजाना 5 मिनट अभ्यास करें।

06 / 07
Share

गरुड़ासन

गरुड़ासन आपके बॉडी पोस्चर को सुधारने और जाम कंधों को खोलने के लिए कारगर योगाभ्यास है। इसे ईगल पोज के नाम से भी जाना जाता है।

07 / 07
Share

बालासन

बालासन यानी चाइल्ड पोज आपके हाथ और कंधों को जोड़ों को खोलने में आपकी काफी मदद कर सकता हैं। यह आपकी शोल्डर मसल्स को रिलेक्स करके आपको आराम पहुंचाता है।