मलाइका से फिगर के लिए बेस्ट है ये 5 योगा पोज, तीसरी वाली तो करती है जादू

वेट लॉस के लिए डाइट और जिमिंग के साथ साथ योगा करना भी बहुत ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। यहां देखें वजन कम करने और बॉडी को फिट रखने के लिए बेस्ट योगा पोज कौन सी है, बेस्ट एंड ईजी वेट लॉस योगा, जो बिगिनर्स भी आसानी से कर सकते हैं।

01 / 05
Share

सूर्य नमस्कार

वेट लॉस के लिए सूर्य नमस्कार बेहतरीन योग आसन है, आप दिन में पांच सूर्य नमस्कार कर लें तो कोई एक्सरसाइज करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

02 / 05
Share

भूजंगासन

भुजंगासन या कोबरा पोज करना भी वेट लॉस में असरदार माना जाता है। इस आसन से आपकी अपर बॉडी और हाथों के ऊपर हिस्से में बेहतरीन खिंचाव आता है।

03 / 05
Share

सेतुबंधासन

सेतुबंधासन या फिर ब्रिज पोज भी वजन कम करने के लिए और बॉडी को लचीला बनाएं रखने के लिए बढ़िया योगा पोज है। इससे आपकी अपर और लोवर बॉडी दोनों में ही बेहतरीन खिंचाव आता है।

04 / 05
Share

बालासन

चाइल्ड्स पोज या हिंदी में कहे तो बालासन भी आर्म्स और अपर बॉडी का फैट कम करने के लिए रामबाण माना जाता है। इससे कमर दर्द की दिक्कत भी सही हो सकती है और बॉडी को आराम भी मिलता है।

05 / 05
Share

त्रिकोणासन

त्रिकोणासन या अंग्रेजी में ट्राएंगल पोज भी फैट कम करने के लिए बेहतरीन आसन माना जाता है।