Yuvika और Prince की बेटी को हुई ये खतरनाक बीमारी, नवजात शिशिओं में है बहुत आम, जानें इस गंभीर बीमारी का नाम

एक्टर प्रिंस नरूला और युविका चौधरी पेरेंट्स बनने के बाद खुश होने के साथ-साथ काफी कठिन समय से गुजर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी बच्चे एक गंभीर जन्मजात बीमारी हो गई है। यहां जानें क्या है ये बीमारी..

01 / 05
Share

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी बने पेरेंट्स

एक्टर प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के घर में एक नन्ही परी ने जन्म लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। दोनों ही पेरेंट्स बनने के बाद काफी खुश हैं। लेकिन खुश होने के साथ-साथ वह अभी अपने बेटी के लिए काफी परेशान भी हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी बच्चे को एक आम और गंभीर जन्मजात बीमारी हो गई है। बच्चे जन्म के दौरान यह बीमारी काफी बच्चों में देखने को मिलती है। यहां जानें क्या है यह गंभीर बीमारी..

02 / 05
Share

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

युविका चौधरी ने अपने सोशली मीडिया पर वीडियो के माध्यम से पेरेंट्स बनने की जानकारी शेयर की। उन्होंने बताया "आखिरकार, वह समय आ गया है जब मैं और बच्चा साथ में समय बिता रहे हैं।" एक्ट्रेस ने अपने डिलीवरी की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी शेयर की।

03 / 05
Share

सी-सेक्शन से हुई डिलीवरी

एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी डिलीवरी सी सेक्शन की गई थी। इसकी वजह से उन्हें डिस्चार्ज होने में काफी समय लग गया था। युविका ने बताया कि हम डिस्चार्ज होने का इंतजार कर रहे थे। क्योंकि मेरा शरीर हार मान रहा था। मैं घर जाने का इंतजार कर रही थी और मेरा पूरा ध्यान मेरे बच्चे पर था। लेकिन डॉक्टर को बच्चे को कुछ टेस्ट करने थे, इसलिए इंतजार करना पड़ा।

04 / 05
Share

बच्ची को हुई गंभीर बीमारी

एक्ट्रेस ने बताया कि जब डॉक्टर ने सभी टेस्ट कर लिए तो उन्होंने बताया कि हमारी बेटी को पीलिया हो गया है। जो जन्म के दौरान ज्यादातर बच्चों में देखने को मिलता है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। पीलिया के लक्षण त्वचा और आंखों का पीला होना, म्यूकस झिल्ली में भी पीला रंग दिखना, गहरे रंग का पेशाब आना आदि हैं।

05 / 05
Share

क्या होता है पीलिया

पीलिया एक गंभीर बीमारी है, जो सिर्फ बच्चों में ही नहीं बल्कि व्यस्कों में भी देखने को मिलती है। यह स्थिति तब पैदा होती है जब शरीर में बिलीरुबिन नामक पदार्थ का स्तर बढ़ जाता है। बिलीरुबिन, लाल रक्त कोशिकाओं के टूटने से बनता है और लिवर से फिल्टर होकर शरीर से बाहर निकलता है। जब किसी व्यक्ति को पीलिया हो जाता है, तो लिवर में बिलीरुबिन फिल्टर होने में या खून से लिवर में पहुंचने में कमी आ जाती है। इससे बिलीरुबिन काफी बढ़ जाता है।