कुदरत की गोद में बिताएं शांत छुट्टी, इस अनजान जगह पूरी होगी जन्नत की सैर

Uttarakhand hill station: Ranikhet उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित है। कुदरत की गोद में बसा ये हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत है जो मनोहारी दृश्यों, घने जंगलों और शांत वातावरण के लिए फेमस है। इस जगह पर जाकर घूमने के लिए आपको कई टूरिस्ट स्पॉट मिल जाएंगे।

उत्तराखंड का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन
01 / 06

उत्तराखंड का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन

वैसे तो उत्तराखंड में घूमने और एक्सप्लोर करने के लिए कई बेहतरीन हिल स्टेशन मौजूद हैं लेकिन, आज हम जिस जगह के बारे में बात करने जा रहे हैं वहां की खूबसूरती आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। कुदरत की गोद में बसा ये हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत है।

हिल स्टेशन रानीखेत
02 / 06

हिल स्टेशन रानीखेत

शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित रानीखेत घूमने की सबसे आदर्श जगह हो सकती है। शहर के शोर-शराबे से दूर ये शांत जगह आपको बेहद ही आराम और आनंद का एहसास कराएगी।

रानीखेत में देखने को बहुत कुछ
03 / 06

रानीखेत में देखने को बहुत कुछ

यहां का मौसम साल भर सुहावना रहता है। मल्ला रानीखेत (रानीखेत का सबसे पुराना हिस्सा), झूला देवी मंदिर, सैरगाह, फलों के बाग रानीखेत हिल स्टेशन में देखने के लिए बहुत कुछ है। अगर गोल्फ के शौकीन हैं तो गोल्फ कोर्स भी यहां पर आपको मिलेगा।

मंदिर के करें दर्शन
04 / 06

मंदिर के करें दर्शन

हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियां देखने के अलावा रानीखेत में चौबटिया बाग, कालिका मंदिर, और महादेव मंदिर स्थित हैं। यहां जाकर आप शांति और सुकून के 2 पल बिता सकते हैं।

ट्रेकिंग का उठा सकते हैं मजा
05 / 06

ट्रेकिंग का उठा सकते हैं मजा

अगर आप ट्रेकिंग करके प्रकृति का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो भी ये जगह आपके लिए उपयुक्त है। रानीखेत के आसपास कई शानदार ट्रेकिंग रूट्स मौजूद हैं जहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ जा सकते हैं।

रानीखेत कैसे पहुंचें
06 / 06

रानीखेत कैसे पहुंचें

काठगोदम रेलवे स्टेशन रानीखेत के निकटतम रेलवे स्टेशन है। निकटतम एयरपोर्ट पंतनगर है। सड़क मार्ग से अगर आप रानीखेत पहुंचना चाहते हैं तो ये कई प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited