कुदरत की गोद में बिताएं शांत छुट्टी, इस अनजान जगह पूरी होगी जन्नत की सैर

Uttarakhand hill station: Ranikhet उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित है। कुदरत की गोद में बसा ये हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत है जो मनोहारी दृश्यों, घने जंगलों और शांत वातावरण के लिए फेमस है। इस जगह पर जाकर घूमने के लिए आपको कई टूरिस्ट स्पॉट मिल जाएंगे।

01 / 06
Share

उत्तराखंड का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन

वैसे तो उत्तराखंड में घूमने और एक्सप्लोर करने के लिए कई बेहतरीन हिल स्टेशन मौजूद हैं लेकिन, आज हम जिस जगह के बारे में बात करने जा रहे हैं वहां की खूबसूरती आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। कुदरत की गोद में बसा ये हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत है।

02 / 06
Share

हिल स्टेशन रानीखेत

शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित रानीखेत घूमने की सबसे आदर्श जगह हो सकती है। शहर के शोर-शराबे से दूर ये शांत जगह आपको बेहद ही आराम और आनंद का एहसास कराएगी।

03 / 06
Share

रानीखेत में देखने को बहुत कुछ

यहां का मौसम साल भर सुहावना रहता है। मल्ला रानीखेत (रानीखेत का सबसे पुराना हिस्सा), झूला देवी मंदिर, सैरगाह, फलों के बाग रानीखेत हिल स्टेशन में देखने के लिए बहुत कुछ है। अगर गोल्फ के शौकीन हैं तो गोल्फ कोर्स भी यहां पर आपको मिलेगा।

04 / 06
Share

मंदिर के करें दर्शन

हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियां देखने के अलावा रानीखेत में चौबटिया बाग, कालिका मंदिर, और महादेव मंदिर स्थित हैं। यहां जाकर आप शांति और सुकून के 2 पल बिता सकते हैं।

05 / 06
Share

ट्रेकिंग का उठा सकते हैं मजा

अगर आप ट्रेकिंग करके प्रकृति का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो भी ये जगह आपके लिए उपयुक्त है। रानीखेत के आसपास कई शानदार ट्रेकिंग रूट्स मौजूद हैं जहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ जा सकते हैं।

06 / 06
Share

रानीखेत कैसे पहुंचें

काठगोदम रेलवे स्टेशन रानीखेत के निकटतम रेलवे स्टेशन है। निकटतम एयरपोर्ट पंतनगर है। सड़क मार्ग से अगर आप रानीखेत पहुंचना चाहते हैं तो ये कई प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है।