Homemade Face Masks for Brides: चांद सा रोशन हो जाएगा चेहरा, दुल्हन नहीं स्वर्ग की अप्सरा कहेंगे लोग, देखिये 6 DIY होममेड फेस मास्क

सर्दियों के बदलते मौसम जहां एक तरफ शादी और लगन का माहौल रहता हैं तो वो वही दूसरी तरफ नई नवेली होने वाली दुल्हन को रूखी और बेजान त्वचा से परेशान होना पड़ता हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे होममेड फेस मास्क लायें हैं जिनसे आप की खूबसूरत और बढ़ जायेगी।

01 / 07
Share

नई दुल्हन के लिए 6 DIY फेस मास्क

शादियों के इस सुहाने मौसम में अगर आप सबसे अलग-हटके लगना चाह रही हैं तो महंगे और समय लेने वाले ब्राइडल ट्रीटमेंट करवाने की जगह आप घर बैठे ही ये 6 DIY मास्क से अपने चेहरे की रंगत बढ़ा सकते हैं जिससे इस्तेमाल से आपके होने वाले दुल्हे के साथ-साथ पूरा जमाना भी दीवाना हो जाएगा। और पढ़ें

02 / 07
Share

ग्रीन टी मास्क

दो बड़े चम्मच ग्रीन टी लें और इसे बारीक पीस लें। अब, 1 चम्मच दही और नारियल के तेल की कुछ बूंदें डाल लें। इस मास्क को अपनी त्वचा पर लगाएं और मसाज करें। पांच मिनट तक रखने के बाद इसे गर्म पानी से धो लें।और पढ़ें

03 / 07
Share

गुलाब जल और चंदन का मास्क

दो बड़े चम्मच चंदन पाउडर लें और इसमें गुलाब जल की कुछ बूंदें मिलाकर एक महीन पेस्ट तैयार कर लें। चेहरे पर निखार के लिए सप्ताह में एक बार इस मास्क का प्रयोग करें।और पढ़ें

04 / 07
Share

बादाम का तेल और एलोवेरा फेस पैक

एक कटोरी में एक मैश किया हुआ केला, 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल और बादाम के तेल की कुछ बूंदें डालकर पेस्ट बना लें। इसे अच्छी तरह मिलाएं और साफ चेहरे पर लगाएं। बेहतर रिजल्ट के लिए इसे लगभग 15 मिनट तक लगा रहने दें।और पढ़ें

05 / 07
Share

तुलसी फेस मास्क

सबसे पहले एक कटोरी में तुलसी, गुलाब जल, चंदन पाउडर और मुल्तानी मिट्टी डालकर अच्छी तरह से मिलाकर तुलसी के पत्तों का पेस्ट तैयार कर लें। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद अपना चेहरा धो लें और उसे सुखा लें।और पढ़ें

06 / 07
Share

पपीता और शहद का फेस मास्क

कुछ पके हुए पपीते के टुकड़ों को मैश करे और इसमें एक बड़ा चम्मच शहद और कच्चा दूध मिलाएं। सभी सामग्रियों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट त्तैयार कर लें। इस मास्क को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट के लिए सेट होने दें और फिर चेहरा धो लें।और पढ़ें

07 / 07
Share

चावल पाउडर फेस मास्क

एक चम्मच कच्चा दूध में 1/2 चम्मच बादाम पाउडर, 1 चम्मच चावल आटा, गुलाब जल के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। अपने चेहरे को क्लींजर से साफ करें और थपथपाकर सुखाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगभग 1 मिनट तक धीरे-धीरे रगड़ें और फिर चेहरा धो लें।और पढ़ें