Homemade Face Masks for Brides: चांद सा रोशन हो जाएगा चेहरा, दुल्हन नहीं स्वर्ग की अप्सरा कहेंगे लोग, देखिये 6 DIY होममेड फेस मास्क
सर्दियों के बदलते मौसम जहां एक तरफ शादी और लगन का माहौल रहता हैं तो वो वही दूसरी तरफ नई नवेली होने वाली दुल्हन को रूखी और बेजान त्वचा से परेशान होना पड़ता हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे होममेड फेस मास्क लायें हैं जिनसे आप की खूबसूरत और बढ़ जायेगी।
नई दुल्हन के लिए 6 DIY फेस मास्क
शादियों के इस सुहाने मौसम में अगर आप सबसे अलग-हटके लगना चाह रही हैं तो महंगे और समय लेने वाले ब्राइडल ट्रीटमेंट करवाने की जगह आप घर बैठे ही ये 6 DIY मास्क से अपने चेहरे की रंगत बढ़ा सकते हैं जिससे इस्तेमाल से आपके होने वाले दुल्हे के साथ-साथ पूरा जमाना भी दीवाना हो जाएगा। और पढ़ें
ग्रीन टी मास्क
दो बड़े चम्मच ग्रीन टी लें और इसे बारीक पीस लें। अब, 1 चम्मच दही और नारियल के तेल की कुछ बूंदें डाल लें। इस मास्क को अपनी त्वचा पर लगाएं और मसाज करें। पांच मिनट तक रखने के बाद इसे गर्म पानी से धो लें।और पढ़ें
गुलाब जल और चंदन का मास्क
दो बड़े चम्मच चंदन पाउडर लें और इसमें गुलाब जल की कुछ बूंदें मिलाकर एक महीन पेस्ट तैयार कर लें। चेहरे पर निखार के लिए सप्ताह में एक बार इस मास्क का प्रयोग करें।और पढ़ें
बादाम का तेल और एलोवेरा फेस पैक
एक कटोरी में एक मैश किया हुआ केला, 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल और बादाम के तेल की कुछ बूंदें डालकर पेस्ट बना लें। इसे अच्छी तरह मिलाएं और साफ चेहरे पर लगाएं। बेहतर रिजल्ट के लिए इसे लगभग 15 मिनट तक लगा रहने दें।और पढ़ें
तुलसी फेस मास्क
सबसे पहले एक कटोरी में तुलसी, गुलाब जल, चंदन पाउडर और मुल्तानी मिट्टी डालकर अच्छी तरह से मिलाकर तुलसी के पत्तों का पेस्ट तैयार कर लें। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद अपना चेहरा धो लें और उसे सुखा लें।और पढ़ें
पपीता और शहद का फेस मास्क
कुछ पके हुए पपीते के टुकड़ों को मैश करे और इसमें एक बड़ा चम्मच शहद और कच्चा दूध मिलाएं। सभी सामग्रियों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट त्तैयार कर लें। इस मास्क को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट के लिए सेट होने दें और फिर चेहरा धो लें।और पढ़ें
चावल पाउडर फेस मास्क
एक चम्मच कच्चा दूध में 1/2 चम्मच बादाम पाउडर, 1 चम्मच चावल आटा, गुलाब जल के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। अपने चेहरे को क्लींजर से साफ करें और थपथपाकर सुखाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगभग 1 मिनट तक धीरे-धीरे रगड़ें और फिर चेहरा धो लें।और पढ़ें
डॉक्टर की ड्यूटी के साथ UPSC की तैयारी, तरुणा पहले प्रयास में पास, पहनेंगी IPS की वर्दी
भगवामय महाराष्ट्र का अगला सरताज कौन? फडणवीस सहित जश्न में डूबे महायुति नेता
ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी इंसुलिन की जरूरत! डायबिटीज के लिए रामबाण है ये अनोखा फूल
छोटे एरिया में घर पर कैसे करें मशरूम की खेती? यहां सीखें प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप
ये है बिहार का 'एटम बम', मुंह में जाते ही करता है स्वाद का विस्फोट, इसे बनाना बच्चों का खेल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited