रूखी-सूखी त्वचा को नमी देते हैं ये 6 फेस पैक, Dry Skin की होती है छुट्टी तो रोज चांद सा चमकता है चेहरा

सर्दियों के मौसम में अक्सर स्किन ड्राई और बेजान हो जाती है। ड्राई स्किन से बचने के लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन बाजार के प्रोडक्ट्स में भी कैमिकल होता है। ऐसे में आपको कुछ घरेलू फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। इन फेस पैक्स से स्किन मॉइश्चराइजर होती है और चेहरा ग्लो करता है।

सर्दियों में लगाएं ये 6 घरेलू फेस पैक
01 / 07

सर्दियों में लगाएं ये 6 घरेलू फेस पैक

सर्दियों के मौसम में नॉर्मल स्किन भी ड्राई हो जाती है। रूखी-सूखी स्किन से लड़कियां खासतौर से ज्यादा परेशान हो जाती हैं। ऐसे में मार्केट प्रोडक्ट्स पर पैसा लगाने से अच्छा है कि आप अपने घर पर ही फेस पैक तैयार करें। घरेलू फेस पैक का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता और आपके चांद से चेहरे पर निखार भी आता है। और पढ़ें

बेसन फेस पैक
02 / 07

बेसन फेस पैक

चेहरे पर अच्छे एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है बेसन का फेस पैक। इस फेस पैक के इस्तेमाल से रूखी फ्लेकी स्किन भी हट जाती है। सबसे पहले कटोरी में 2 चम्मच बेसन और एक चम्मच दही मिला लें। इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें। इस फेस पैक से चेहरे के दाग-धब्बे भी हल्के होते हैं।

केला फेस पैक
03 / 07

केला फेस पैक

ड्राई स्किन के लिए केले का फेस पैक बनाना बेहद ही आसान है। आधा केला लेकर चम्मच से मसल लें। इसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं। चेहरे पर 10 मिनट लगाने के बाद धो लें। स्किन पर नमी नजर आने लगेगी।

एलोवेरा फेस पैक
04 / 07

एलोवेरा फेस पैक

सबसे आसान फेस पैक्स में से एक है एलोवेरा का फेस पैक। इसे बनाने के लिए एक कटोरी लें और उसमें एलोवेरा जैल, एक चम्मच नारियल का तेल और नींबू के रस की कुछ बूंदे मिला लें। इसे पेस्ट बनाकर चेहरे पर 15 मिनट रखने के बाद धो लें। चेहरे पर निखार नजर आने लगेगा।

चावल के आटे का फेस पैक
05 / 07

चावल के आटे का फेस पैक

रूखी त्वचा के लिए चावल का आटा लाभकारी है। चावल के आटे के उपयोग से डेड स्किन रिमूव हो जाती है। चावल में स्टार्च पाया जाता है। यह स्टार्च स्किन बैरियर को डैमेज होने से बचाता है, जिससे त्वचा रूखी नहीं होती है। सबसे पहले 1 चम्मच चावल के में 1 चम्मच ओटमील पाउडर डालें। अब इसमें 2-3 चम्मच शहद डालें। यह एक थिक पेस्ट में बदल जाएगा। इस फेस पैक का इस्तेमाल आप ड्राई स्किन पर कर सकती हैं। हफ्ते में 2 बार इस फेस पैक के उपयोग से फायदा होने लगेगा।और पढ़ें

दूध-केसर फेस पैक
06 / 07

दूध-केसर फेस पैक

केसर को आमतौर पर चेहरे पर निखार के लिए लगाया जाता है और दूध स्किन की अशुद्धियां दूर करता है। 2 चम्मच दूध में 2 से 3 केसर के छल्ले डालकर 10 मिनट के लिए अलग रख दें। 10 मिनट बाद रूई से इसे चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे बाद पानी से धोकर हटा लें।

टमाटर-दही फेस पैक
07 / 07

टमाटर-दही फेस पैक

एक छोटे टमाटर की प्यूरी में एक चम्मच दही और कुछ बूंदें जैतून के तेल को डालकर अच्छे से मिक्स करें और फिर इसे ब्रश की सहायता से अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं। आधे घंटे बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited