पसीने से लथ-पथ अमिताभ की पोती ने यूं थामा मां ऐश्वर्या का हाथ, सूट पहन चूड़ियां खनकाती फिर वायरल हुई आराध्या बच्चन

ऐश्वर्या राय हाल ही में मां और बेटी आराध्या के साथ गणपति दर्शन करने पहुंची थी। इसी इवेंट से इन दिनों आराध्या का नया लुक वायरल हो रहा है। सूट तो चूड़ी बिंदी पहने हालांकि भीड़ में आराध्या काफी परेशान सी लग रही थीं। देखें अमिताभ की लाडली पोती का बदला हुआ लुक, लेटेस्ट कुर्ती शरारा डिजाइन तो आराध्या बच्चन फोटो।

भीड़ में भी अलग दिखीं आराध्या बच्चन
01 / 05

भीड़ में भी अलग दिखीं आराध्या बच्चन

गणपति दर्शन करने पहुंची ऐश्वर्या और उनकी लाडली बिटिया का नया लुक फिर वायरल हो रहा है। विश्व सुंदरी मां को टक्कर देने के लिए आराध्या तैयार हो गईं हैं। पीले गुलाबी सूट सेट में बेशक ही आराध्या गजब लग रही हैं। आराध्या का हेयरस्टाइल भी काफी क्यूट है।

सूट में सुंदरी
02 / 05

सूट में सुंदरी

आराध्या ने खास पीले रंग का फ्लोरल छापा प्रिंट वाली कुर्ती के साथ बहुत ही खूबसूरत मिरर वर्क का शिफॉन दुपट्टा कैरी किया था। देसी लुक आराध्या पर काफी सूट करता है।

बदला हुआ था हुलिया
03 / 05

बदला हुआ था हुलिया

अंबानी शादी में भी आराध्या का सूट लुक वायरल हुआ था। हालांकि कुछ दिनों में ही आराध्या का लुक कुछ बदला लग रहा है। चबी फेस के साथ कर्ली ओपन हेयर्स के साथ बच्चन पोती सबका दिल जीत रही हैं।

चूड़ी-बिंदी में खूब जमी
04 / 05

चूड़ी-बिंदी में खूब जमी

बेहद सुंदर डिजाइन के सूट के साथ आराध्या की गोल्डन, येलो, पिंक मैटल की चूड़ियां तो छोटी सी बिंदी वाला लुक सुपरहिट है। हजारो की भीड़ में पसीने से लथपथ आराध्या की नेचुरल ब्यूटी इन फोटोज में खूब छलक रही है।

ऐसा था पूरा लुक
05 / 05

ऐसा था पूरा लुक

मासूम अदाएं बिखेरती पीले गुलाबी सूट में गुड़िया लगीं आराध्या के सूट का बैक भी काफी सुंदर था। डोरी बैक वाली कुर्ती संग आराध्या ने हैवी घेर वाला शरारा स्टाइल किया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited