पसीने से लथ-पथ अमिताभ की पोती ने यूं थामा मां ऐश्वर्या का हाथ, सूट पहन चूड़ियां खनकाती फिर वायरल हुई आराध्या बच्चन

ऐश्वर्या राय हाल ही में मां और बेटी आराध्या के साथ गणपति दर्शन करने पहुंची थी। इसी इवेंट से इन दिनों आराध्या का नया लुक वायरल हो रहा है। सूट तो चूड़ी बिंदी पहने हालांकि भीड़ में आराध्या काफी परेशान सी लग रही थीं। देखें अमिताभ की लाडली पोती का बदला हुआ लुक, लेटेस्ट कुर्ती शरारा डिजाइन तो आराध्या बच्चन फोटो।

01 / 05
Share

भीड़ में भी अलग दिखीं आराध्या बच्चन

गणपति दर्शन करने पहुंची ऐश्वर्या और उनकी लाडली बिटिया का नया लुक फिर वायरल हो रहा है। विश्व सुंदरी मां को टक्कर देने के लिए आराध्या तैयार हो गईं हैं। पीले गुलाबी सूट सेट में बेशक ही आराध्या गजब लग रही हैं। आराध्या का हेयरस्टाइल भी काफी क्यूट है।और पढ़ें

02 / 05
Share

सूट में सुंदरी

आराध्या ने खास पीले रंग का फ्लोरल छापा प्रिंट वाली कुर्ती के साथ बहुत ही खूबसूरत मिरर वर्क का शिफॉन दुपट्टा कैरी किया था। देसी लुक आराध्या पर काफी सूट करता है।और पढ़ें

03 / 05
Share

बदला हुआ था हुलिया

अंबानी शादी में भी आराध्या का सूट लुक वायरल हुआ था। हालांकि कुछ दिनों में ही आराध्या का लुक कुछ बदला लग रहा है। चबी फेस के साथ कर्ली ओपन हेयर्स के साथ बच्चन पोती सबका दिल जीत रही हैं।और पढ़ें

04 / 05
Share

चूड़ी-बिंदी में खूब जमी

बेहद सुंदर डिजाइन के सूट के साथ आराध्या की गोल्डन, येलो, पिंक मैटल की चूड़ियां तो छोटी सी बिंदी वाला लुक सुपरहिट है। हजारो की भीड़ में पसीने से लथपथ आराध्या की नेचुरल ब्यूटी इन फोटोज में खूब छलक रही है।और पढ़ें

05 / 05
Share

ऐसा था पूरा लुक

मासूम अदाएं बिखेरती पीले गुलाबी सूट में गुड़िया लगीं आराध्या के सूट का बैक भी काफी सुंदर था। डोरी बैक वाली कुर्ती संग आराध्या ने हैवी घेर वाला शरारा स्टाइल किया था।और पढ़ें