पापा की प्रिंसेस बन ऐसे फिरती थीं आराध्या बच्चन, मां की लाडली बनते ही ऐसे बदला हुलिया.. हुस्न देख फटी रह जाएंगी आंखें

बच्चन खानदान की लाडली बिटिया आराध्या की खूबसूरती के चर्चे चारों ओर हैं। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरों के बीच आराध्या के ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही है। यहां देखें आराध्या बच्चन की लेटेस्ट तस्वीरें, अंबानी शादी में बच्चन परिवार की बेटी के लुक्स, ऐश्वर्या और अभिषेक का तलाक।

01 / 05
Share

बच्चन खानदान की लाडली

बच्चन खानदान की लाडली पोती आराध्या बच्चन खूबसूरती में विश्व सुंदरी मां ऐश्वर्या से कुछ कम नहीं हैं। मां-बाप के तलाक की खबरों के बीच आराध्या का ट्रांसफॉर्मेशन देख लोगों के होश उड़ गए हैं।

02 / 05
Share

पापा की परी आराध्या

मां-पापा संग प्यार से रहती आराध्या के लुक में बड़े बड़े बदलाव आए हैं। पापा की परी आराध्या कुछ समय पहले तक बैंग्स वाले अपने लुक में एकदम अलग और बहुत सीधी-साधी लगती थीं।

03 / 05
Share

ऐसा था लुक

पुरानी हेयरस्टाइल और सिंपल कपड़ों में आराध्या बहुत अलग लगा करती थीं। चबी गाल, प्यारे नैन नक्श में पापा की प्रिंसेस आराध्या की अदाएं काफी अलग थी।

04 / 05
Share

बदल गया हूलिया

इन दिनों आराध्या का हूलिया एकदम बदला बदला सा है। बदली हुई हेयरस्टाइल के साथ आराध्या का फैशन सेंस भी एकदम स्टाइलिश हो गया है।

05 / 05
Share

जीत लिया दिल

अंबानी शादी में आराध्या की बदली अदाएं देख हर कोई उनके हुस्न का दीवाना गया था। स्टाइलिश हेयरस्टाइल, सिंपल मेकअप और डिजाइनर लिबास में आराध्या बेहद प्यारी लग रही थीं।