शादी बचाने के लिए ये नुस्खा फॉलो करते हैं अभिषेक बच्चन.. बीवी ऐश्वर्या के लिए कह डाली ऐसी बात, हर पति करें नोट
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें लंबे समय से सोशल मीडिया पर तहलका मचाए हुए है। हालांकि दोनों ही तरफ इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है। ऐसे में अभिषेक द्वारा बताया गया अच्छी सफल खुशहाल शादी का नुस्खा काफी वायरल हो रहा है। देखें रिलेशनशिप टिप्स जो हर पति को फॉलो करनी ही चाहिए।
अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी
अभिषेक बच्चन और पत्नी ऐश्वर्या राय की शादी लंबे समय से सुर्खियों में है। बॉलीवुड के पावर कपल अभि-ऐश के बीच हालांकि खूब प्यार, सम्मान रहा है। और अब तलाक की खबरों के बीच अभिषेक द्वारा शेयर की अच्छी सफल शादी की टिप काफी वायरल हो रही है।
इतने साल निभाई शादी
अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी को 17 साल पूरे हो चुके हैं। और बेशक ही कपल ने हमेशा ही अपने प्यार से गोल्स सेट किए हैं। शादी के इतने सालों तक प्यार जिंदा रखने के लिए पति अभिषेक एक ही नुस्खा फॉलो करते हैं।
क्या है गोल्डन रूल
अभिषेक शादी को खुशहाल रखने के लिए एक ही नुस्खा फॉलो करते हैं। उन्होने बताया कि अगर आपको शादी को सफल बनाए रखना है तो हमेशा अपनी पत्नी की बात सुने।
पत्नी रहेगी खुश
बेशक ही हर पति को अभिषेक का ये मैरिज मंत्रा फॉलो करना ही चाहिए। पत्नी की हमेशा सुनने से आपकी शादीशुदा जिंदगी खुशियों से भरी रहेगी।
हैप्पी फैमिली
हालांकि केवल पत्नी की ही नहीं हर रिलेशनशिप में कपल को एक दूसरे को सुनना और समझना चाहिए। तभी पत्नि-पति तो परिवार खुश रहेगा।
अब मैं धोनी से बात नहीं करता, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिल खोलकर सब कह डाला
GHKKPM 7 Maha Twist: रजत का नाम लेकर अर्श को ताना मारेगी आशका, बिगड़ैल कियान के होश ठिकाने लगाएगी सवि
साड़ी में किसी साम्राज्य की महारानी से कम नहीं लगती अंकिता लोखंडे, रॉयल है एक्ट्रेस का हर लुक
Anupamaa 7 MAHA Twist: अनुपमा का मुंह काला करेगी आध्या की करतूतें, 'राही की रसोई' पर भी लगेगा ताला
जब 'शैतान ग्रह' पर नहीं है कोई जीवन, तो क्यों कहलाता है पृथ्वी का जुड़वां?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited