शादी बचाने के लिए ये नुस्खा फॉलो करते हैं अभिषेक बच्चन.. बीवी ऐश्वर्या के लिए कह डाली ऐसी बात, हर पति करें नोट

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें लंबे समय से सोशल मीडिया पर तहलका मचाए हुए है। हालांकि दोनों ही तरफ इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है। ऐसे में अभिषेक द्वारा बताया गया अच्छी सफल खुशहाल शादी का नुस्खा काफी वायरल हो रहा है। देखें रिलेशनशिप टिप्स जो हर पति को फॉलो करनी ही चाहिए।

01 / 05
Share

अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी

अभिषेक बच्चन और पत्नी ऐश्वर्या राय की शादी लंबे समय से सुर्खियों में है। बॉलीवुड के पावर कपल अभि-ऐश के बीच हालांकि खूब प्यार, सम्मान रहा है। और अब तलाक की खबरों के बीच अभिषेक द्वारा शेयर की अच्छी सफल शादी की टिप काफी वायरल हो रही है।

02 / 05
Share

इतने साल निभाई शादी

अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी को 17 साल पूरे हो चुके हैं। और बेशक ही कपल ने हमेशा ही अपने प्यार से गोल्स सेट किए हैं। शादी के इतने सालों तक प्यार जिंदा रखने के लिए पति अभिषेक एक ही नुस्खा फॉलो करते हैं।

03 / 05
Share

क्या है गोल्डन रूल

अभिषेक शादी को खुशहाल रखने के लिए एक ही नुस्खा फॉलो करते हैं। उन्होने बताया कि अगर आपको शादी को सफल बनाए रखना है तो हमेशा अपनी पत्नी की बात सुने।

04 / 05
Share

पत्नी रहेगी खुश

बेशक ही हर पति को अभिषेक का ये मैरिज मंत्रा फॉलो करना ही चाहिए। पत्नी की हमेशा सुनने से आपकी शादीशुदा जिंदगी खुशियों से भरी रहेगी।

05 / 05
Share

हैप्पी फैमिली

हालांकि केवल पत्नी की ही नहीं हर रिलेशनशिप में कपल को एक दूसरे को सुनना और समझना चाहिए। तभी पत्नि-पति तो परिवार खुश रहेगा।