बेटी आराध्या की इस बात से अभिषेक बच्चन को पहुंची है चोट, खोली दिल की बात, बताया किसका है दोष
अभिषेक बच्चन का एक हालिया इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे आराध्या और उनकी जनरेशन के बच्चों के बर्ताव को लेकर कई सवाल उठा रहे हैं। देखें ऐश्वर्या की परवरिश तो संस्कारों के बारे में अभिषेक का क्या कहना है, आराध्या बच्चन फैमिली पेरेंटिंग स्टाइल।
आराध्या के व्यक्तित्व पर अभिषेक
अभिषेक बच्चन का एक हालिया बयान काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे आराध्या और उनकी जनरेशन के बच्चों के व्यक्तित्व की बात कर रहे हैं। कि कैसे आज कल के बच्चे आंख बंद कर मां-बाप की बात नहीं मानते हैं।
जया-अमिताभ की पेरेंटिंग
जया और अमिताभ बच्चन की पेरेंटिंग से तुलना कर अभिषेक ने कहा कि, हमारे मां-बाप अगर कुछ कह देते थे तो वो पत्थर की लकीर होता था। वहीं उनके आगे हमारी जरा आवाज नहीं निकलती थी।
आराध्या लगाती हैं सवालों की झड़ी
वहीं आराध्या के संबंध में अभिषेक ने कहा कि, आराध्या तो उनकी उम्र के बच्चे बिना सवाल किए कोई काम करते ही नहीं हैं। उन्हें हर बात की तह तक जाना होता है।
नहीं मानती हिदायत
अभिषेक बेटी के इस बर्ताव को देख दंग है, क्योंकि वे बेटी को खुद से ही कम्पेयर कर रहे हैं। जैसा हर पेरेंट करते हैं, हालांकि ये समझना जरूरी है कि, यहां बच्चों के व्यक्तित्व की दिक्कत नहीं है। बल्कि जनरेशन गैप का मसला है।
अच्छा भी और बुरा भी
बच्चों का सवाल जवाब करना, पेरेंट्स की हिदायत आंख बंद करके न मान लेना। अच्छा भी है और बुरा भी, लेकिन बच्चों और पेरेंट्स को इसके बीच संतुलन बनाने की जरूरत है।
करें सपोर्ट
आराध्या और उनकी जनरेशन के बच्चों को हर सवाल का जवाब देना तो मुश्किल है। लेकिन उनकी क्यूरियोसिटी को दूर करना तो सपोर्ट करना जरूरी है। उनकी तुलना अपनी पीढी से न करें, नई सोच को समझना भी आवश्यक है।
कमजोर डाइजेशन को सुपरफास्ट बना देगा बाबा रामदेव का ये नुस्खा, खट्टी डकार और कब्ज को करेगा चुटकियों में करेगा छूमंतर
हादसे में खो दिए हाथ और पैर, तीन उंगलियों से UPSC देकर IAS बने सूरज
लाल किला क्यों देखने आते हैं लोग, इतिहास नहीं ये है असली वजह
TRP में भट्टा बैठते ही बंद होने की कगार पर आया ये शो, घटिया रेटिंग के कारण इन सीरियल्स पर भी गिर सकती है गाज
सुबह उठकर पीते हैं दूध वाली चाय, अनजाने में पी रहे हैं जहर, पेट में जाकर बनाती है खतरनाक बीमारियां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited