बेटी आराध्‍या की इस बात से अभ‍िषेक बच्‍चन को पहुंची है चोट, खोली दिल की बात, बताया किसका है दोष

अभिषेक बच्चन का एक हालिया इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे आराध्या और उनकी जनरेशन के बच्चों के बर्ताव को लेकर कई सवाल उठा रहे हैं। देखें ऐश्वर्या की परवरिश तो संस्कारों के बारे में अभिषेक का क्या कहना है, आराध्या बच्चन फैमिली पेरेंटिंग स्टाइल।

01 / 06
Share

आराध्या के व्यक्तित्व पर अभिषेक

अभिषेक बच्चन का एक हालिया बयान काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे आराध्या और उनकी जनरेशन के बच्चों के व्यक्तित्व की बात कर रहे हैं। कि कैसे आज कल के बच्चे आंख बंद कर मां-बाप की बात नहीं मानते हैं।

02 / 06
Share

जया-अमिताभ की पेरेंटिंग

जया और अमिताभ बच्चन की पेरेंटिंग से तुलना कर अभिषेक ने कहा कि, हमारे मां-बाप अगर कुछ कह देते थे तो वो पत्थर की लकीर होता था। वहीं उनके आगे हमारी जरा आवाज नहीं निकलती थी।

03 / 06
Share

आराध्या लगाती हैं सवालों की झड़ी

वहीं आराध्या के संबंध में अभिषेक ने कहा कि, आराध्या तो उनकी उम्र के बच्चे बिना सवाल किए कोई काम करते ही नहीं हैं। उन्हें हर बात की तह तक जाना होता है।

04 / 06
Share

नहीं मानती हिदायत

अभिषेक बेटी के इस बर्ताव को देख दंग है, क्योंकि वे बेटी को खुद से ही कम्पेयर कर रहे हैं। जैसा हर पेरेंट करते हैं, हालांकि ये समझना जरूरी है कि, यहां बच्चों के व्यक्तित्व की दिक्कत नहीं है। बल्कि जनरेशन गैप का मसला है।

05 / 06
Share

अच्छा भी और बुरा भी

बच्चों का सवाल जवाब करना, पेरेंट्स की हिदायत आंख बंद करके न मान लेना। अच्छा भी है और बुरा भी, लेकिन बच्चों और पेरेंट्स को इसके बीच संतुलन बनाने की जरूरत है।

06 / 06
Share

करें सपोर्ट

आराध्या और उनकी जनरेशन के बच्चों को हर सवाल का जवाब देना तो मुश्किल है। लेकिन उनकी क्यूरियोसिटी को दूर करना तो सपोर्ट करना जरूरी है। उनकी तुलना अपनी पीढी से न करें, नई सोच को समझना भी आवश्यक है।