ब्राइडल लहंगा छोड़ इन हसीनाओं ने लिए साड़ी में सात फेरे, प्रेगनेंसी छुपाने के लिए लगाया ये तिकड़म
Actresses Who Wore Saree In Their Wedding: शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। बता दें कि सोनाक्षी ने अपनी शादी में न सात फेरे लिए और ना ही निकाहनामा पढ़ा। सोनाक्षी ने कोर्ट मैरिज की है। वहीं, शादी के दिन वो ब्राइडल लहंगा छोड़ साड़ी में नजर आईं। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्र्रेस ने साड़ी में ब्याह रचाया हो, इसके पहले भी आलिया भट्ट और दिया मिर्जा जैसी हसीनाओं ने अपने स्पेशल डे के लिए साड़ी को ही चुना है। आइये देखते हैं, उन एक्ट्र्रेस की लिस्ट, जिन्होंने साड़ी में अपने नए जिंदगी की शुरुआत की है।
साड़ी में इन हसीनाओं ने लिए सात फेरे, पढ़ा निकाहनामा
Actresses Who Wore Saree In Their Wedding: इन दिनों बॉलीवुड में वेडिंग का सीजन चल रहा है। एक से बाद एक एक्ट्र्रेसेस शादी के बंधन में बंध रही हैं। हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली बेटी सोनाक्षी ने भी अपने मुस्लिम बॉयफ्रेंड जहिर इकबाल से शादी की है। इन दोनों ने अपनी शादी के लिए न हिंदू तरीका अपनाया और ना ही मुस्लिम। इनकी कोर्ट मैरिज हुई। वहीं, अपने शादी वाले दिन सोनाक्षी सफेद संग की साड़ी में नजर आईं। इतना ही नहीं, रिसेप्शन पार्टी में भी एक्ट्रेस ने लाल रंग की साड़ी ही पहनी। हालांकि, किसी एक्ट्रेस की शादी के दिन साड़ी पहनना कोई नई बात नहीं है। इसके पहले आलिया भट्ट से लेकर यामी गौतम तक ने अपनी शादी में साड़ी ही पहना है। वैसे साड़ी पहनने से कई सारी एक्ट्रेसेस को शादी से पहले हुई प्रेग्नेंसी छुपाने में भी मदद मिली है। आइये देखते हैं- और पढ़ें
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने अपनी शादी में सब्यासाची की सफेद साड़ी पहनी थी। इस साड़ी में एक्ट्रेस किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं। बता दें कि शादी के दौरान आलिया 2 महीने की प्रेग्नेंट थीं। शादी के 7 महीने बाद ही उन्होंने राहा को जन्म दिया।
दिया मिर्जा
दिया मिर्जा ने अपनी दूसरी शादी में सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहनी थी। वहीं, शादी के डेढ़ महीने बाद ही उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी भी अनाउंस कर दी।
स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर ने 6 जनवरी, 2023 को समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से शादी की थी। स्वरा ने भी अपनी शादी में लाल रंग की साड़ी ही पहनी थी। शादी के 3 महीने बाद ही एक्ट्रेस का बेबी बंप नजर आने लगा था
ऐश्वर्या राय
बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अपनी शादी वाले दिन गोल्डन साड़ी पहनी। इस साडी़ के साथ एक्ट्रेन ने काफी हैवी जुलरी कैरी कर रखा था।
मौनी रॉय
बंगाली बाला, मौनी रॉय ने अपनी शादी वाले दिन पांरपिक सफेद साड़ी पहन हर किसी को हैरान कर दिया था। इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने टेंपल जुलरी और गजरे वाली चोटी स्टाइल की थी।
यामी गौतम
यामी गौतम की गुपचुप शादी भला किसे नहीं याद। एक्ट्रेस ने शादी के लिए लाल रंग की साड़ी चुनी थी, जिसमें वो बला सी खूबसूरत नजर आ रही थीं।
विद्या बालन
विद्या बालन ने भी जब शादी की तो लंहगे की जगह लाल साड़ी पहनी। सिल्क की इस साडी़ में चौड़ा गोल्डन बॉर्डर था, जिसके साथ एक्ट्रेस ने गोल्ड की जुलरी पहनी। विद्या का वेडिंग लुक काफी वायरल हुआ था।
जेनेलिया डिसूजा
जेनेलिया डिसूजा की शादी को 10 साल पूरे हो चुके हैं। एक्ट्रेस ने रितेश से मराठी स्टाइल में शादी रचाई थी। एक्ट्रेस ने अपनी शादी वाले दिन साड़ी और मराठी स्टाइल जुलरी पहनी।
पत्रलेखा
राजकुमार राव की बीवी पत्रलेखा ने भी अपनी शादी के दिन लहंगा छोड़ साड़ी को चुना। सोनाक्षी की तरह ही पत्रलेखा के हाथों में भी न के बराबर मेहंदी थी।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
प्रधानमंत्री मोदी को सामने देख तुतला गई रीमा कपूर की जुबान, पीएम ने हंसते हुए कहा ....कट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited