होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

ब्राइडल लहंगा छोड़ इन हसीनाओं ने लिए साड़ी में सात फेरे, प्रेगनेंसी छुपाने के लिए लगाया ये तिकड़म

Actresses Who Wore Saree In Their Wedding: शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। बता दें कि सोनाक्षी ने अपनी शादी में न सात फेरे लिए और ना ही निकाहनामा पढ़ा। सोनाक्षी ने कोर्ट मैरिज की है। वहीं, शादी के दिन वो ब्राइडल लहंगा छोड़ साड़ी में नजर आईं। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्र्रेस ने साड़ी में ब्याह रचाया हो, इसके पहले भी आलिया भट्ट और दिया मिर्जा जैसी हसीनाओं ने अपने स्पेशल डे के लिए साड़ी को ही चुना है। आइये देखते हैं, उन एक्ट्र्रेस की लिस्ट, जिन्होंने साड़ी में अपने नए जिंदगी की शुरुआत की है।

साड़ी में इन हसीनाओं ने लिए सात फेरे पढ़ा निकाहनामा साड़ी में इन हसीनाओं ने लिए सात फेरे पढ़ा निकाहनामा
01 / 10
Share

​साड़ी में इन हसीनाओं ने लिए सात फेरे, पढ़ा निकाहनामा​

Actresses Who Wore Saree In Their Wedding: इन दिनों बॉलीवुड में वेडिंग का सीजन चल रहा है। एक से बाद एक एक्ट्र्रेसेस शादी के बंधन में बंध रही हैं। हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली बेटी सोनाक्षी ने भी अपने मुस्लिम बॉयफ्रेंड जहिर इकबाल से शादी की है। इन दोनों ने अपनी शादी के लिए न हिंदू तरीका अपनाया और ना ही मुस्लिम। इनकी कोर्ट मैरिज हुई। वहीं, अपने शादी वाले दिन सोनाक्षी सफेद संग की साड़ी में नजर आईं। इतना ही नहीं, रिसेप्शन पार्टी में भी एक्ट्रेस ने लाल रंग की साड़ी ही पहनी। हालांकि, किसी एक्ट्रेस की शादी के दिन साड़ी पहनना कोई नई बात नहीं है। इसके पहले आलिया भट्ट से लेकर यामी गौतम तक ने अपनी शादी में साड़ी ही पहना है। वैसे साड़ी पहनने से कई सारी एक्ट्रेसेस को शादी से पहले हुई प्रेग्नेंसी छुपाने में भी मदद मिली है। आइये देखते हैं-

आलिया भट्ट आलिया भट्ट
02 / 10
Share

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने अपनी शादी में सब्यासाची की सफेद साड़ी पहनी थी। इस साड़ी में एक्ट्रेस किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं। बता दें कि शादी के दौरान आलिया 2 महीने की प्रेग्नेंट थीं। शादी के 7 महीने बाद ही उन्होंने राहा को जन्म दिया।

03 / 10
Share

दिया मिर्जा

दिया मिर्जा ने अपनी दूसरी शादी में सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहनी थी। वहीं, शादी के डेढ़ महीने बाद ही उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी भी अनाउंस कर दी।

04 / 10
Share

स्वरा भास्कर

स्वरा भास्कर ने 6 जनवरी, 2023 को समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से शादी की थी। स्वरा ने भी अपनी शादी में लाल रंग की साड़ी ही पहनी थी। शादी के 3 महीने बाद ही एक्ट्रेस का बेबी बंप नजर आने लगा था

05 / 10
Share

ऐश्वर्या राय

बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अपनी शादी वाले दिन गोल्डन साड़ी पहनी। इस साडी़ के साथ एक्ट्रेन ने काफी हैवी जुलरी कैरी कर रखा था।

06 / 10
Share

मौनी रॉय

बंगाली बाला, मौनी रॉय ने अपनी शादी वाले दिन पांरपिक सफेद साड़ी पहन हर किसी को हैरान कर दिया था। इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने टेंपल जुलरी और गजरे वाली चोटी स्टाइल की थी।

07 / 10
Share

यामी गौतम

यामी गौतम की गुपचुप शादी भला किसे नहीं याद। एक्ट्रेस ने शादी के लिए लाल रंग की साड़ी चुनी थी, जिसमें वो बला सी खूबसूरत नजर आ रही थीं।

08 / 10
Share

विद्या बालन

विद्या बालन ने भी जब शादी की तो लंहगे की जगह लाल साड़ी पहनी। सिल्क की इस साडी़ में चौड़ा गोल्डन बॉर्डर था, जिसके साथ एक्ट्रेस ने गोल्ड की जुलरी पहनी। विद्या का वेडिंग लुक काफी वायरल हुआ था।

09 / 10
Share

जेनेलिया डिसूजा

जेनेलिया डिसूजा की शादी को 10 साल पूरे हो चुके हैं। एक्ट्रेस ने रितेश से मराठी स्टाइल में शादी रचाई थी। एक्ट्रेस ने अपनी शादी वाले दिन साड़ी और मराठी स्टाइल जुलरी पहनी।

10 / 10
Share

पत्रलेखा

राजकुमार राव की बीवी पत्रलेखा ने भी अपनी शादी के दिन लहंगा छोड़ साड़ी को चुना। सोनाक्षी की तरह ही पत्रलेखा के हाथों में भी न के बराबर मेहंदी थी।

लेटेस्ट न्यूज

Eid Wishes to Colleagues: दफ्तर के सहकर्मियों को देना चाहते हैं ईद की बधाई, तो सोशल मीडिया पर शेयर करें ये मुबारकबाद संदेश, यहां से डाउनलोड करें फोटोज

Gangaur Mehndi Design 2025: गोरे हाथों में सजाएं बन्ना-बन्नी तो मोर, कमल की ट्रेंडी मेहंदी, गणगौर के लिए सेलेक्ट करें, सिंपल, ईजी, लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन फोटो

Who Won Yesterday IPL Match (30 March 2025), RR vs CSK: कल का मैच कौन जीता? Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings, राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच में राजस्थान ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

मेरठ सांसद अरुण गोविल ने सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल को भेंट की 'रामायण'

Happy Gangaur 2025 Wishes in Hindi: इन चुनिंदा मैसेज, कोट्स के जरिए अपनों को दें गणगौर पूजा की शुभकामनाएं, भेजें ये संदेश, कोट्स