आलिया-दीपिका का जमाना हुआ पुराना, न्‍यू ब्राइड चुनें इस एक्‍ट्रेस के स्‍टाइल के कपड़े, ननद-भाभी भी मांग कर पहनेंगी सूट-साड़ी,शरारा

Aditi Rao Hydari royal and classy ethnic looks for newly married girls

01 / 06
Share

अदिति राव हैदरी

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने हाल ही में राजस्थान में दूसरी बार शादी की है। उनके रॉयल वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। अदिति राव हैदरी अपने लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर खूब छाई रहती हैं। ऐसे में अगर आप भी न्यू ब्राइट बनी हैं तो उनके लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर ससुराल में धमाल मचा सकती हैं। यहां देखें अदिति के रॉयल एथनिक लुक्स।

02 / 06
Share

ऑरेंज साड़ी

ऑरेंज कलर की साड़ी में अदिति बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसे उन्होंने पिंक ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। खुले बाल और कानों में गोल्डन झुमके अदिति के लुक में चार चांद लगा रहे हैं। ऐसे में न्यू ब्राइड अदिति के इन लुक्स को कॉपी कर सकती हैं।

03 / 06
Share

पिंक शरारा सेट

पिंक शरारा सेट में अदिति का स्टाइल देखते ही बन रहा है। इसे उन्होंने मैचिंग श्रग के साथ टीमअप किया है। इस लुक को स्टाइलिश टच देने के लिए एक्ट्रेस ने चोकर सेट पहना है।

04 / 06
Share

फ्लोरल अनारकली सूट

न्यूली मैरिड ब्राइड पर अनारकली सूट काफी जचता है। ऐसे में आप शादी के बाद इस तरह की फ्लोरल अनारकली सूट पहन सकती हैं। इस लुक को एक्ट्रेस ने हैवी झुमकों और खुले बालों के साथ स्टाइलअप किया है।

05 / 06
Share

ग्रीन शरारा सेट

ग्रीन कलर का शरारा सेट पहनी अदिति बला की खूबसूरत लग रही हैं। इस ग्रीन अटायर पर फ्लोरल प्रिंट बना हुआ है। ऐसे में आप एक्ट्रेस के इस लुक से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

06 / 06
Share

ग्रीन सूट

प्लेन ग्रीन सूट भी नई नवेली दुल्हन पर काफी जचता है। सिंपल मेकअप, खुले बाल और सिंपल ईयररिंग्स एक्ट्रेस के इस लुक में ग्लैमर एड कर रहे हैं।