जड़ी-बूटियों का बाप है यह आदिवासी पाउडर, चुटकी भर से शरीर बनेगा फौलादी, नस-नस में भर जाएगी ताकत

झारखंड देश का ऐसा राज्य है जहां कई आदिवासी प्रजातियां रहती हैं। बहुत से आदिवासियों की लाइफस्टाइल अब भी आधुनिकता से दूर है। इनमें से बहुत से ऐसे हैं जो मेडिकल साइंस से ज्यादा प्राकृतिक औषधियों पर विश्वास करते हैं। वनस्पतियां इनके जीवन का प्रमुख अंग हैं। ऐसी ही एक वनस्पति है चकोर।

01 / 05
Share

क्या होता है चकोर

आदिवासी जब खेतों में कोई सब्जी उगाते हैं तो उसके आसपास अपने आप कुछ छोटे घास उग आते हैं। इसी घास को वो लोग चकोर कहते हैं।

02 / 05
Share

कैसे बनता है चकोर पाउडर

आदिवासी इस घास को धूप में सुखाते हैं और फिर उसका पाउडर बना लेते हैं। इस पाउडर से एक अलग तरह की ही खुशबू आती है।

03 / 05
Share

क्या होता है इस घास के पाउडर में

इसमें विटामिन A, B, C के अलावा विटामिन B16 और आयरन, जिंक व कैल्शियम की अच्छी मात्रा होती है। कैल्शियम के साथ ही फॉस्फोरस व मैग्नीशियम होने की वजह से यह हड्डियों की मजबूती के लिए वरदान है।

04 / 05
Share

कई बीमारियों में रामबाण है यह पाउडर

आदिवासी इसे चावल के मांड में मिलाकर पीते हैं। एक कप मांड़ में एक चम्मच चकोर डालकर पीने भर से सर्दी जुकाम के छूमंतर हो जाने का दावा किया जाता है। इसके पोषक तत्व हड्डियों को को मजबूत करने के साथ ही शरीर मे हीमोग्लोबिन के स्तर को भी बढ़ते हैं।

05 / 05
Share

ताकत के लिए क्या खाते हैं आदिवासी

लोग अकसर सोचते हैं कि आदिवासी शहरी जीवन से दूर जंगलों में कैसे अपना जीवन यापन करते होंगे। वो ये देखकर भी हैरान रहते हैं कि बिना किसी आधुनिक सुविधा के भी कई आदिवासी काफी स्वस्थ्य और बेहतर जीवन जीते हैं। दरअसल ये लोग जड़ी बूटियों और प्राकृतिक वनस्पतियों पर ज्यादा विश्वास करते हैं। झारखंड के आदिवासी ताकत के लिए एक खास तरह का पाउडर खाते हैं। इस पाउडर को चकोर कहते हैं।