रिंकू सिंह पर दिलों-जान से फिदा है अफगान की ये सुंदरी, देखें Wazhma Ayoubi के कातिल लुक्स

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह खेल में अपनी शानदार पारी के कारण तो सुर्खियों में रहते ही हैं। अब आईपीएल में रिंकू सिंह का नाम अफगान की परम सुंदरी और बिजनेस वूमन वजमा अयूबी से जोड़ा जा रहा है, और दोनों की प्रेम कहानी खूब चर्चा में है। वजमा ने रिंकू को अपना क्रश बताया है, देखें अफगान सुंदरी के कातिल लुक्स।

लहंगा में लटके-झटके
01 / 07

लहंगा में लटके-झटके

वजमा अयूबी वैसे तो अफगानिस्तान की एक बिजनेस वूमन हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती के भी कम चर्चे नहीं हैं। वजमा पिंक लहंगे पर सफेद चिकनकारी थ्रेडवर्क के लहंगे में खिलाड़ी अक्षय कुमार संग खूब चमक रही हैं।

अफगान जलेबी
02 / 07

अफगान जलेबी

अफगान की सुंदरी वजमा का ये ट्रेडिशनल लुक भी कमाल का लग रहा है। फोटो में वजमा ने क्लासिक मल्टीकलर ड्रेस पहनी है। ट्रेडिशनल अफगानी अटायर के साथ वजमा ने ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी पहनी है।

सूट में सुंदरता
03 / 07

सूट में सुंदरता

वजमा अयूबी का ये सूट वाला लुक बहुत ही प्यारा लग रहा है, काले रंग की ये थ्रेडवर्क कुर्ती को किसी भी बॉटम के साथ पहना जा सकता है।

लाल परी वजमा
04 / 07

लाल परी वजमा

देसी एलिगेंट लाल इंडो वेस्टर्न में वजमा किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। बैलून स्लीव्स की कुर्ती को वजमा ने ऑक्सिडाइज़्ड ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया है।

ब्लैक ब्यूटी
05 / 07

ब्लैक ब्यूटी

विदेशी ड्रेस के साथ देसी ज्वेलरी और शॉल वाला वजमा का ये लुक बहुत ही कमाल का लग रहा है। गोल्डन एम्ब्रॉडरी का शॉल पहने वजमा आईपीएल में रिंकू सिंह के लिए चीयर करने गई थीं।

अफगानी दीवा वजमा
06 / 07

अफगानी दीवा वजमा

स्टाइलिश गोल्डन बॉडी फिट गाउन में वजमा बेहद हसीन लग रही हैं। वजमा के इस क्लासिक लुक को आप भी पार्टीज में ट्राई कर सकती हैं।

वेलवेट कुर्ती
07 / 07

वेलवेट कुर्ती

वेलवेट की ये कुर्ती वजमा पर खूब जच रही है, आप इस तरह के सूट को किसी भी फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited