रिंकू सिंह पर दिलों-जान से फिदा है अफगान की ये सुंदरी, देखें Wazhma Ayoubi के कातिल लुक्स

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह खेल में अपनी शानदार पारी के कारण तो सुर्खियों में रहते ही हैं। अब आईपीएल में रिंकू सिंह का नाम अफगान की परम सुंदरी और बिजनेस वूमन वजमा अयूबी से जोड़ा जा रहा है, और दोनों की प्रेम कहानी खूब चर्चा में है। वजमा ने रिंकू को अपना क्रश बताया है, देखें अफगान सुंदरी के कातिल लुक्स।

01 / 07
Share

लहंगा में लटके-झटके

वजमा अयूबी वैसे तो अफगानिस्तान की एक बिजनेस वूमन हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती के भी कम चर्चे नहीं हैं। वजमा पिंक लहंगे पर सफेद चिकनकारी थ्रेडवर्क के लहंगे में खिलाड़ी अक्षय कुमार संग खूब चमक रही हैं।और पढ़ें

02 / 07
Share

अफगान जलेबी

अफगान की सुंदरी वजमा का ये ट्रेडिशनल लुक भी कमाल का लग रहा है। फोटो में वजमा ने क्लासिक मल्टीकलर ड्रेस पहनी है। ट्रेडिशनल अफगानी अटायर के साथ वजमा ने ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी पहनी है।और पढ़ें

03 / 07
Share

सूट में सुंदरता

वजमा अयूबी का ये सूट वाला लुक बहुत ही प्यारा लग रहा है, काले रंग की ये थ्रेडवर्क कुर्ती को किसी भी बॉटम के साथ पहना जा सकता है।और पढ़ें

04 / 07
Share

लाल परी वजमा

देसी एलिगेंट लाल इंडो वेस्टर्न में वजमा किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। बैलून स्लीव्स की कुर्ती को वजमा ने ऑक्सिडाइज़्ड ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया है।और पढ़ें

05 / 07
Share

ब्लैक ब्यूटी

विदेशी ड्रेस के साथ देसी ज्वेलरी और शॉल वाला वजमा का ये लुक बहुत ही कमाल का लग रहा है। गोल्डन एम्ब्रॉडरी का शॉल पहने वजमा आईपीएल में रिंकू सिंह के लिए चीयर करने गई थीं।और पढ़ें

06 / 07
Share

अफगानी दीवा वजमा

स्टाइलिश गोल्डन बॉडी फिट गाउन में वजमा बेहद हसीन लग रही हैं। वजमा के इस क्लासिक लुक को आप भी पार्टीज में ट्राई कर सकती हैं।और पढ़ें

07 / 07
Share

वेलवेट कुर्ती

वेलवेट की ये कुर्ती वजमा पर खूब जच रही है, आप इस तरह के सूट को किसी भी फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं।और पढ़ें