घंटों की फ्लाइट के बाद भी खिला रहता है चेहरा, ये खास सुंदरता का विटामिन खाती हैं एयर होस्टेस

Air Hostess: हजारों लड़कियां एयर होस्टेस बनने का ख्वाब देखती हैं। इनमें से कुछ के ख्वाब ख्वाब ही रह जाते हैं तो कोई अपने सपनों को हकीकत में बदल डालता है। एयर होस्टेस न सिर्फ करियर बल्कि सैलरी (Air Hostess Salary) के लिहाज से भी एक शानदार जॉब है। एविएशन इंडस्ट्री ग्रो करने के साथ एयर होस्टेस की मांग भी बढ़ रही है।

01 / 08
Share

सुंदरता के लिए क्या खाती हैं एयर होस्टेस

Air Hostesses Secret Diet: एयर होस्टेस अपनी जॉब प्रोफाइल के साथ ही अफनी फिटनेस और खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। घंटों की फ्लाइट के बाद भी एयर होस्टेस के चेहरे की मुस्कान और खूबसूरती बनी रहती है। क्या आप जानते हैं कि खूबसूरत और ग्लैमरस दिखने के लिए एयर होस्टेस क्य़ा करती हैं? क्या आप जानते हैं कि ऐसा कौन सा सुंदरता का विटामिन खाती हैं एयर होस्टेस कि देखने वाले बस देखते ही ह जाते हैं?

02 / 08
Share

एयर होस्टेस और सुंदरता

एयर होस्टेस बनने की कई शर्तों में एक शर्त ये भी होती है कि लड़की खूबसूरत हो। खूबसूरती बनाए रखने के लिए एय़र होस्टेस कई तरह के जतन करती हैं।

03 / 08
Share

सुंदरता के लिए खास डाइट

सुंदरता के लिए एय़र होस्टेस खास तरह की डाइट लेती हैं। इनकी डाइट में सुंदरता का विटामिन भी शामिल होता है।

04 / 08
Share

एयर होस्टेस की डाइट

डाइट में विटामिन ई भी प्रचुर मात्रा में होता है। विटामिन E को ब्यूटी विटामिन या सुंदरता का विटामिन कहा जाता है। यह एक एंटीऑक्सीडेंट है जो त्वचा और बालों को स्वस्थ रखने में मदद करता है।

05 / 08
Share

त्वचा के लिए रामबाण विटामिन

विटामिन E त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद करता है, झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। साथ ही त्वचा को चमकदार और स्वस्थ बनाता है।

06 / 08
Share

विटामिन E के गुण

विटामिन E में कई ऐसे गुण होते हैं जो आपकी उम्र की रफ्तार को धीमा कर देते हैं। इंसान की सुंदरता में इजाफा करता है। इसीलिए इसे सुंदरता का विटामिन भी कहते हैं।

07 / 08
Share

विटामिन E रिच फूड्स

बादाम, एवोकाडो, सूरजमुखी के बीज, जैतून, मूंगफली और सोयाबीन जैसी चीजों में कूट-कूटकर विटामिन E भरा रहता है।

08 / 08
Share

आसानी से उपलब्ध विटामिन

मार्केट में कई सारी कंपनियां विटामिन ई के कैपसूल्स भी बेच रही हैं। विटामिन E रिच क्रीम और तेल भी बाजार में उपलब्घ हैं।