​दुबई में ऐसे ऐसे कपड़े पहनतीं हैं ऐश्वर्या.. गजब संस्कारी हैं अमिताभ की बहुरानी, आराध्या को भी दे डाली ट्रेनिंग

स्टाइल, सुंदरता तो संस्कारों तीनों के ही मामले में बच्चन बहू ऐश्वर्या का कोई जवाब नहीं हैं। ऐश्वर्या का हालिया दुबई वाला देसी लुक इन दिनों काफी वाय़रल हो रहा है। देखें ऐश्वर्या तो अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या की लेटेस्ट फोटो, शरारा कुर्ती कलेक्शन तो ट्रेडिंग को ऑर्ड सेट डिजाइन।

दुबई में बच्चन लेडीज का गजब अंदाज
01 / 05

दुबई में बच्चन लेडीज का गजब अंदाज

दुबई में हुए Siima अवॉर्ड्स के लिए पहुंची ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन का लेटेस्ट लुक बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है। बच्चन लेडीज ने बहुत ही चमकीले लुक वाली ड्रेसेज फ्लॉन्ट की थी। बेटी संग ब्लैक में ट्विन करती ऐश्वर्या का दुबई वाला पुराना लुक भी काफी वायरल हुआ था।

देसी गर्ल्स हैं ऐश-आराध्या
02 / 05

देसी गर्ल्स हैं ऐश-आराध्या

ऐश्वर्या देश में हो या विदेश में वे ज्यादातर सूट वाले लुक्स ही फ्लॉन्ट करती हैं। शादी-पार्टी से लेकर अवॉर्ड फँक्शन्स तक में ऐश ने देसी संस्कारी लुक वाले सूट पहने है। और ऐसी ही ट्रेनिंग ऐश ने अभी से बेटी आराध्या को भी दे दी है।

काला सूट वायरल
03 / 05

काला सूट वायरल

हाल ही में दुबई वाला ऐश्वर्या का ये काला सीक्वेन वर्क का शरारा सूट काफी वायरल हो रहा है। ऐश्वर्या के सूट जैसे ही बेटी आराध्या ने भी काला सिल्वर वर्क का हैवी को-ऑर्ड सेट पहन डाला था।

लाल परी लुक
04 / 05

लाल परी लुक

इससे पहले भी दुबई वाला ऐश्वर्या का ये लाल कुर्ती और शानदार शरारा वाला लुक सुपरहिट हुआ था। हैवी ज़री स्टोन वर्क की कुर्ती के साथ क्लासी दुपट्टा चो झुमकों में बच्चन बहू खूब सुंदर लगी थीं।

जलसा के संस्कार
05 / 05

जलसा के संस्कार

बेशक ही ऐश्वर्या की स्टाइलिंग से उनके पारिवारिक संस्कार खूब छलकते हैं। ऐश्वर्या और उनकी बेटी का पहनावा वाकई बॉलीवुड में सबसे सटल है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited