जलसा में अमिताभ से जिंदगी के सबक ले रहीं ऐश्वर्या की बेटी, अंदर से ऐसी है अराध्या के दादू की स्टडी

Amitabh Bachchan Bunglow Jalsa: इन दिनों अमिताभ बच्चन का बंगला जलसा चर्चा में है। दरअसल महीनों बाद ऐश्वर्या राय अपनी बेटी अराध्या के साथ जलसा लौटी हैं। पिछले लंबे समय से वह लंदन में थीं। उन्हीं दिनों सोशल मीडिया में ऐसी अफवाहें भी उड़ीं कि ऐश्वर्या अभिषेक बच्चन से तलाक ले रही हैं। हालांकि अभी तक के जो हालात हैं उन्हें देखते हुए ये मात्र कोरी अफवाह है।

अमिताभ बच्चन और जलसा
01 / 06

अमिताभ बच्चन और जलसा

Amitabh Bachchan Study Room: जलसा में अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार रहता है। यह बंगला सिर्फ एक घर ही नहीं है बल्कि दुनिया भर के सिने प्रेमियों के लिए टूरिस्ट स्पॉट भी है। रोजाना बड़ी संख्या में फैंस जलसा के बाहर इकट्ठा होते हैं। उन्हें उम्मीद रहती है कि शायद उन्हें अपने फेवरेट स्टार की एक झलक मिल जाए। ऐसा होता भी है। हर रविवार को बकायदा अमिताभ अपने फैंस से मुखातिब होते हैं।और पढ़ें

अमिताभ बच्चन की स्टडी
02 / 06

अमिताभ बच्चन की स्टडी

जलसा के अंदर सुख सुविधा के सारे साधन मौजूद हैं। अंदर अमिताभ बच्चन का स्पेशल स्टडी रूम भी है

काफी सुंदर है स्टडी
03 / 06

काफी सुंदर है स्टडी

अमिताभ अकसर अपने स्टडी रूम से तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर करते रहते हैं। उनकी स्टडी काफी सुंदर है।

किताबों के साथ तस्वीरें भी
04 / 06

किताबों के साथ तस्वीरें भी

अमिताभ की स्टडी में सैकड़ों किताबों के साथ परिवार के लोगों की तस्वीरें भी लगी हैं।

स्टडी में ही बीतता है काफी समय
05 / 06

स्टडी में ही बीतता है काफी समय

अमिताभ बच्चन का ज्यादातर समय उनके इसी स्टडी रूम में बीतता है। यहीं पर वह फिल्मों की स्क्रिप्ट भी पढ़ते हैं।

अराध्या के करीब अमिताभ
06 / 06

अराध्या के करीब अमिताभ

अमिताभ अपनी पोती अराध्या के काफी करीब हैं। अराध्या भी जीवन का ककहरा अमिताभ से ही सीख रही हैं। अमिताभ की स्टडी में सिर्फ अराध्या की ही एंट्री है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited