जलसा में अमिताभ से जिंदगी के सबक ले रहीं ऐश्वर्या की बेटी, अंदर से ऐसी है अराध्या के दादू की स्टडी

Amitabh Bachchan Bunglow Jalsa: इन दिनों अमिताभ बच्चन का बंगला जलसा चर्चा में है। दरअसल महीनों बाद ऐश्वर्या राय अपनी बेटी अराध्या के साथ जलसा लौटी हैं। पिछले लंबे समय से वह लंदन में थीं। उन्हीं दिनों सोशल मीडिया में ऐसी अफवाहें भी उड़ीं कि ऐश्वर्या अभिषेक बच्चन से तलाक ले रही हैं। हालांकि अभी तक के जो हालात हैं उन्हें देखते हुए ये मात्र कोरी अफवाह है।

01 / 06
Share

अमिताभ बच्चन और जलसा

Amitabh Bachchan Study Room: जलसा में अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार रहता है। यह बंगला सिर्फ एक घर ही नहीं है बल्कि दुनिया भर के सिने प्रेमियों के लिए टूरिस्ट स्पॉट भी है। रोजाना बड़ी संख्या में फैंस जलसा के बाहर इकट्ठा होते हैं। उन्हें उम्मीद रहती है कि शायद उन्हें अपने फेवरेट स्टार की एक झलक मिल जाए। ऐसा होता भी है। हर रविवार को बकायदा अमिताभ अपने फैंस से मुखातिब होते हैं।

02 / 06
Share

अमिताभ बच्चन की स्टडी

जलसा के अंदर सुख सुविधा के सारे साधन मौजूद हैं। अंदर अमिताभ बच्चन का स्पेशल स्टडी रूम भी है

03 / 06
Share

काफी सुंदर है स्टडी

अमिताभ अकसर अपने स्टडी रूम से तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर करते रहते हैं। उनकी स्टडी काफी सुंदर है।

04 / 06
Share

किताबों के साथ तस्वीरें भी

अमिताभ की स्टडी में सैकड़ों किताबों के साथ परिवार के लोगों की तस्वीरें भी लगी हैं।

05 / 06
Share

स्टडी में ही बीतता है काफी समय

अमिताभ बच्चन का ज्यादातर समय उनके इसी स्टडी रूम में बीतता है। यहीं पर वह फिल्मों की स्क्रिप्ट भी पढ़ते हैं।

06 / 06
Share

अराध्या के करीब अमिताभ

अमिताभ अपनी पोती अराध्या के काफी करीब हैं। अराध्या भी जीवन का ककहरा अमिताभ से ही सीख रही हैं। अमिताभ की स्टडी में सिर्फ अराध्या की ही एंट्री है।