Fashion Flashback: जब दुनिया की सबसे खूबसूरत रानियों को ऐश्वर्या ने किया था मिनटों में फेल, 8वां अजूबा बन लगीं थी इतनी हसीन

ऐश्वर्या राय का नाम दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में आता है, बेशक ही ऐश्वर्या की सुंदरता को दुनिया का आठवां अजूबा कहा जा सकता है। और ऐसा ही कुछ फिल्म जींस के एक गाने में किया गया था। देखें ऐश्वर्या का मेजर फैशन फ्लैशबैक, जहां उन्होने दुनिया की खूबसूरत रानियों के लुक्स रिक्रिएट किए थे।

ऐश्वर्या की खूबसूरती का नहीं कोई जवाब
01 / 06

ऐश्वर्या की खूबसूरती का नहीं कोई जवाब

विश्व सुंदरी ऐश्वर्या की खूबसूरती की तुलना करना वाकई नामुम्किन है। बच्चन बहू को फिल्म जींस के गाने अजूबा में दुनिया का आठवां अजूबा भी कहा था। और इसी गाने में ऐश्वर्या ने दुनिया की 6 सबसे खूबसूरत रानियों का लुक रिक्रिएट किया था। जिन्हें देख आप भी ऐश्वर्या की खूबसूरती के और कायल हो जाएंगे।

चाइना की रानी
02 / 06

चाइना की रानी

लाल और गोल्डन ट्रेडिशनल चाइनीज कपड़ों के साथ ज्वेलरी में ऐश्वर्या इस लुक में Zhao Feiyan बनीं थीं, जो चाइना की रानी हैं। चटक लाल लिप्स्टिक, गजब का आईमेकअप और ज्वेलरी के साथ ऐश्वर्या बेहद क्यूट और ट्रेडिशनल चाइनीज ही लग रही हैं।

इजिप्ट की रानी
03 / 06

इजिप्ट की रानी

इस लुक में ऐश्वर्या बिल्कुल ही आराध्या सी लग रही हैं। फैशन फ्लैशबैक के इस लुक में इजिप्ट की रानी Cleopatra बनीं ऐश्वर्या को देख कोई भी दिल हार बैठेगा। गोल्डन ड्रेस, बैंग्स और ज्वेलरी के साथ नजाकत के मामले में ऐश को कोई मुकाबला नहीं है।

इटली की रानी
04 / 06

इटली की रानी

इस लुक में ऐश्वर्या इटली की रानी Margherita of savoy बनीं थीं। गोल्डन चेन वाला चोकर नेकलेस, ब्रेडेड बन और ब्लू गोल्डन गाउन में ऐश्वर्या काफी खूबसूरत लग रही हैं।

मुम्ताज शाहजहान
05 / 06

मुम्ताज शाहजहान

ऐश्वर्या बेशक ही जो रूप धारण करती हैं, उसी की हो जाती हैं। गुलाबी रंग के टिशू सिल्क जरी एम्ब्रॉयडरी वाले सूट लहंगे में ऐश्वर्या मुम्ताज शाहजहान बनीं हैं। गोल्ड ज्वेलरी खासतौर से सितारे वाली नोज पिन और मांग टीका, झूमर, हाथफूल लगाएं तो ऐश्वर्या पूरे जहान का दिल जीत सकती हैं।

फ्रांस की रानी
06 / 06

फ्रांस की रानी

फ्रांस की Marie Antoinette बनीं ऐश्वर्या का ये सफेद गाउन, ग्लव्स और हैवी कर्ल्स वाला लुक बहुत ही शानदार है। फैशन के मामले में ऐश्वर्या और उनके पर्ल्स का मुकाबला नहीं है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited