महीनों बाद महल जैसे ससुराल लौटी ऐश्वर्या राय.. अंदर से ऐसा दिखता है आराध्या के दादू अमिताभ बच्चन का घर, बनावट देख हिल जाएंगे

बॉलीवुड के सबसे ज्याद लग्जरी घरों की लिस्ट में अमिताभ बच्चन का घर भी शामिल है। अमित जी का घर जलसा खूबसूरती तो लग्जरी के मामले में किसी से कम नहीं हैं। ऐश्वर्या अभिषेक के तलाक की खबरों के बीच बच्चन बहू वापस अपने सुपर लग्जरी ससुराल जलसा लौट आई हैं। देखें अंदर से कैसा दिखता है ऐश का ससुराल, अमिताभ बच्चन के घर की फोटो।

अमिताभ बच्चन का घर
01 / 05

अमिताभ बच्चन का घर

अमिताभ बच्चन का सुपर लग्जरी घर जलसा बॉलीवुड के सबसे बड़े तो शानदार घरों की लिस्ट में शामिल है। ऐश्वर्या के ससुराल की कीमत करोड़ों में है, और इस घर में अमिताभ जया बच्चन संग उनके बेटे बहू और पोती आराध्या शान से रहते हैं।

इतने बड़े घर के मालिक
02 / 05

इतने बड़े घर के मालिक

अमिताभ बच्चन का जलसा हाउस मुंबई की प्राइम लोकेशन जुहू में है। जो करीब 10,125 स्क्वेयरफीट के क्षेत्र में फैला हुआ है। घर की बनावट के साथ पूरा का पूरा इंटीरियर तो होम डेकोर देख आपकी भी आंखें फटी रह जाएंगी।

महल जैसा आशियाना
03 / 05

महल जैसा आशियाना

जलसा हाउस की कीमत करीब 100 से 120 करोड़ के आस पास होगी ही। घर के अंदर का पूरा डेकोर बहुत ही ज्यादा ट्रेडिशनल और राजसी स्टाइल का है। रिपोर्ट्स के अनुसार जलसा के अंदर ही अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या के अलग हिस्सा भी है। जो आराध्या के नाम है।

बाहर से भी खूबसूरत
04 / 05

बाहर से भी खूबसूरत

अंदर से अमित जी का घर जितना लग्जरी है, बाहर से उतना ही सुकून भरा भी है। घर में बहुत बड़ा सा गार्डन भी है, जहां अक्सर परिवार के लोग समय बिताया करते हैं। हरियाली के बीच समय बिताना बिग बी को काफी पसंद है।

शानदार मंदिर
05 / 05

शानदार मंदिर

घर के बाहर बहुत ही ज्यादा सुंदर सा मार्बल का मंदिर भी है। जिसमें सभी हिंदू भगवान विराजमान हैं। दो स्टोरी वाले इस लग्जरी घर में करीब 5 कमरे हैं, इसी के साथ जिम, पूल, ड्राइंग रूम आदि तो बहुत सारी खुली जगह है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited