आराध्या की मामी की खूबसूरती देख मम्मी ऐश्वर्या की भी होती है सिट्टी पिट्टी गुल, ऐसी है मिस वर्ल्ड की मॉडल भाभी, देसी-विदेशी लुक में लगती हैं बला
ऐश्वर्या राय की खूबसूरती का दीवाना हर कोई है, हालांकि क्या आप ऐश्वर्या के भाई आदित्य की बीवी श्रीमा को जानते हैं। आराध्या बच्चन की मामी श्रीमा राय भी कुछ कम नहीं हैं, बिकिनी से लेकर ड्रेस तो साड़ी तक में श्रीमा ननद ऐश्वर्या को कांटे की टक्कर देती हैं। देखें ऐश्वर्या की भाभी फोटो, श्रीमा राय फोटो, ऐश्वर्या राय परिवार।

ऐश्वर्या राय बच्चन की मॉडल भाभी
ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय की खूबसूरती का भी कोई जवाब नहीं है। बेशक ही मिस वर्ल्ड ननद को श्रीमा कांटे की टक्कर देती हैं। बिकिनी से लेकर सूट-बूट में बॉसी श्रीमा की हर अदा देखने लायक है।

मामी की खूबसूरती की कायल
ऐश्वर्या राय का भाभी श्रीमा संग खूबसूरती के मामले में कांटे का मुकाबला चलता है। सूट शरारा में दोनों श्रीमा और ऐश कमाल लग रही हैं। फोटो में साफ है की भांजी आराध्या भी कैसे मामी की खूबसूरती देख कायल हैं।

करती हैं मॉडलिंग
ब्यूटी इंफ्लूएंजर और मॉडल श्रीमा राय का ड्रेसिंग सेंस भी गजब का ही है। शरारा टॉप से लेकर सिंपल कॉलर नेक के सूट ड्रेस तक में श्रीमा का फिजिक तो ब्यूटी निखर कर आ रहा है।

साड़ी में सुंदरी
वाइन शेड की सिल्क बनारसी साड़ी में देसी ब्यूटी बनीं श्रीमा भी बला की खूबसूरत लग रही हैं। गोल गले का ब्लाउज को चोकर कुंदन पर्ल का हार गजरा कमाल लुक दे रहा है।

फ्रिल ड्रेस में श्रीमा
लहरिया लुक की कॉलर नेक वाली फ्रिल स्लीव्स मिनी ड्रेस में श्रीमा बहुत ही प्यारी लग रही हैं। दो बच्चों की मां का फैशन सेंस वाकई गजब है।

मल्लिका जान बनीं श्रीमा
श्रीमा राय का हीरामंडी वाला मल्लिका जान का साड़ी लुक भी बेहद हसीन है। टिशू सिल्क की साड़ी बोट नेक वाला शिमर ब्लाउज तो गोल्ड पर्ल की ज्वेलरी का लुक गजब ही है।

बॉसी लुक
ब्लेजर पैंट में श्रीमा का बॉस लेडी लुक भी गजब ही लग रहा है। बेशक ऐश्वर्या की भाभी जी का फैशन तो ब्यूटी के मामले में कोई जवाब नहीं है

Tourist Places in Kullu: यहां के पर्वतों के दरमियान मिलती है अलौकिक शांति, गर्मियों में भी पहाड़ रहते हैं बर्फ की चादर से ढके

पति की दगाबाजी के बाद भी इन हसीनाओं ने नहीं छोड़ा ससुराल, प्रकाश कौर ने भी हर दौर में निभाया धर्मेंद्र का साथ

परिवार ताकत भी है और कमजोरी भी, बेटी आराध्या को चट्टान सा मजबूत बना देंगी ऐश्वर्या राय की ये बातें

IPL 2025 के दो सबसे महंगे खिलाड़ियों के प्रदर्शन में कितना फर्क

अपने ही बेटे से इश्क कर बैठी थी ये हिंदू रानी, नहीं मिला प्यार तो फुड़वा दी आंखें, इतिहास की सबसे खतरनाक लव स्टोरी

Brain Test: पूरी कोशिश कर ली मगर 90 और 69 नहीं दिखा, सिर्फ 1% लोग होंगे कामयाब

Ajay Devgn B'day: अजय देवगन को बर्थडे पर पड़ा पत्नी काजोल से ताना, बोलीं 'मुझसे बूढ़े होने...'

Sher Ka Video: रात के अंधेरे में घर के अंदर पहुंचा बब्बर शेर, भौकाल देखकर उड़ गई लोगों की नींद

Good Bad Ugly: भारत से पहले इस देश में रिलीज होगी अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली', बुकिंग भी हुई शुरू

संसद पर भी वक्फ बोर्ड ने ठोका था दावा, ऐसे दावों की वजह से ही बिल ला रहे हैं, लोकसभा में किरेन रिजिजू ने बताई एक-एक बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited