आराध्या की मामी की खूबसूरती देख मम्मी ऐश्वर्या की भी होती है सिट्टी पिट्टी गुल, ऐसी है मिस वर्ल्ड की मॉडल भाभी, देसी-विदेशी लुक में लगती हैं बला

ऐश्वर्या राय की खूबसूरती का दीवाना हर कोई है, हालांकि क्या आप ऐश्वर्या के भाई आदित्य की बीवी श्रीमा को जानते हैं। आराध्या बच्चन की मामी श्रीमा राय भी कुछ कम नहीं हैं, बिकिनी से लेकर ड्रेस तो साड़ी तक में श्रीमा ननद ऐश्वर्या को कांटे की टक्कर देती हैं। देखें ऐश्वर्या की भाभी फोटो, श्रीमा राय फोटो, ऐश्वर्या राय परिवार।

ऐश्वर्या राय बच्चन की मॉडल भाभी
01 / 07

ऐश्वर्या राय बच्चन की मॉडल भाभी

ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय की खूबसूरती का भी कोई जवाब नहीं है। बेशक ही मिस वर्ल्ड ननद को श्रीमा कांटे की टक्कर देती हैं। बिकिनी से लेकर सूट-बूट में बॉसी श्रीमा की हर अदा देखने लायक है।

मामी की खूबसूरती की कायल
02 / 07

मामी की खूबसूरती की कायल

ऐश्वर्या राय का भाभी श्रीमा संग खूबसूरती के मामले में कांटे का मुकाबला चलता है। सूट शरारा में दोनों श्रीमा और ऐश कमाल लग रही हैं। फोटो में साफ है की भांजी आराध्या भी कैसे मामी की खूबसूरती देख कायल हैं।

करती हैं मॉडलिंग
03 / 07

करती हैं मॉडलिंग

ब्यूटी इंफ्लूएंजर और मॉडल श्रीमा राय का ड्रेसिंग सेंस भी गजब का ही है। शरारा टॉप से लेकर सिंपल कॉलर नेक के सूट ड्रेस तक में श्रीमा का फिजिक तो ब्यूटी निखर कर आ रहा है।

साड़ी में सुंदरी
04 / 07

साड़ी में सुंदरी

वाइन शेड की सिल्क बनारसी साड़ी में देसी ब्यूटी बनीं श्रीमा भी बला की खूबसूरत लग रही हैं। गोल गले का ब्लाउज को चोकर कुंदन पर्ल का हार गजरा कमाल लुक दे रहा है।

फ्रिल ड्रेस में श्रीमा
05 / 07

फ्रिल ड्रेस में श्रीमा

लहरिया लुक की कॉलर नेक वाली फ्रिल स्लीव्स मिनी ड्रेस में श्रीमा बहुत ही प्यारी लग रही हैं। दो बच्चों की मां का फैशन सेंस वाकई गजब है।

मल्लिका जान बनीं श्रीमा
06 / 07

मल्लिका जान बनीं श्रीमा

श्रीमा राय का हीरामंडी वाला मल्लिका जान का साड़ी लुक भी बेहद हसीन है। टिशू सिल्क की साड़ी बोट नेक वाला शिमर ब्लाउज तो गोल्ड पर्ल की ज्वेलरी का लुक गजब ही है।

बॉसी लुक
07 / 07

बॉसी लुक

ब्लेजर पैंट में श्रीमा का बॉस लेडी लुक भी गजब ही लग रहा है। बेशक ऐश्वर्या की भाभी जी का फैशन तो ब्यूटी के मामले में कोई जवाब नहीं है

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited