अंबानियों की शादी में आखिर किस दुख में थीं Aishwarya Rai, महंगे डिजाइनर कपड़े खरीदकर भी कर गईं ये Mistake
Aishwarya Rai Fashion Mistakes: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में ऐश्वर्या राय अपनी लाडली बेटी आराध्या के साथ पहुंची। ससुरात वालों से भले ही ऐश्वर्या दूर ही रहीं लेकिन मां-बेटी की जोड़ी सुपरहिट थी। फिर भी ऐश्वर्या को देख हर किसी के मन में बस एक ही सवाल था कि आखिर उन्हें हुआ क्या है। ऐश्वर्या से आखिर इतनी बड़ी गलती कैसे हो सकती है?
ऐश्वर्या राय बच्चन से हुई इतनी बड़ी गलती
Aishwarya Rai Fashion Mistakes: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बच्चन फैमिली काफी चर्चा में रही। सास जया बच्चन से लेकर बहू ऐश्वर्या राय तक एक से बढ़कर एक डिजाइनर कपड़ों में नजर आईं। लेकिन इसी बीच आराध्या के लुक में जनता ने कई सारी खामियां निकालीं। अब बड़ा सवाल ये है कि भला ऐश्वर्या से ऐसी गलती कैसे हो सकती है। और पढ़ें
चोकर और खुले बाल
अनंत अंबानी की शादी के दिन ऐश्वर्या बच्चन लाल अनारकली और चोकर नेकलेस पहनकर आई थीं। चोकर और खुले बाल ऐश्वर्या राय बच्चन के गोल चेहरे को और बड़ा दिखा रहे हैं। अगर चेहरा गोल है तो या तो एक स्लीक बना सकती थीं, या फिर चोकर की जगह रानी हार या नेकनेस कैरी कर सकती थीं।
ऐसे खिल जाता चेहरा
छोटे बाल भी ऐश्वर्या के लुक को बिगाड़ रहे हैं। इस पूरे आउटफिट के साथ अगर उनके बाल लंबे होते तो और चेहरा और भी खिला-खिला सा लगता।
आशीर्वाद फंक्शन का आउटफिट
ऐश्वर्या राय बच्चन ने ये डिजाइनर आउटफिट राधिका के आशीर्वाद फंक्शन में कैरी किया था। लेकिन बच्चन बहू का ये स्टाइल भी जनता को कुछ खास पसंद नहीं आया।
सस्ती सी एम्ब्रॉयड्री पट्टी
दरअसल, इतना सादे दुपट्टे पर सस्ती सी एम्ब्रॉयड्री पट्टी ऐश्वर्या के लुक को बिगाड़ रही है। इतना नहीं, ये प्रिंट भी ऐश्वर्या के लुक को टैकी का प्रजेंट कर रहा है।
कम दिखती है लंबाई
ऐश्वर्या राय से एक और बड़ी गलती हुई जब उन्होंने इस आउटफिट को सेलेक्ट किया। शायद उनका ध्यान नहीं गया कि जब लंबे अनारकली सूट पैरों को भी ढक देते हैं तो आपकी लंबाई कम दिखती है।
हेयरस्टाइलिस्ट ने बिगाड़ा काम
इतना ही नहीं, ऐश्वर्या की हेयरस्टाइलिस्ट ने भी उनका काम बिगाड़ा है। बालों का इतना हैवी बन बना दिया, जिससे ऐश्वर्या के बाल विग जैसे लगने लगे हैं।
TRP Week 49 Report: अपनी ही अकड़ में जमीन की धूल बनी 'अनुपमा', 'उड़ने की आशा' और YRKKH ने काटा गदर
दिल्ली मेट्रो बनाएगी एक ऐसी लाइन, जिस पर हर स्टेशन होगा VIP
जंक फूड खाने के बाद खुद को कैसी सजा देते थे सिद्धार्थ शुक्ला, बॉडी बनाने के लिए ऐसा था डाइट प्लान
36 लाख की नौकरी छोड़ चुनी UPSC की राह, तीन बार फेल होकर चौथी बार में बने IPS
बॉलीवुड पर छाया कश्मीर की वादियों का ये चलन, पर्दे की सीता से लेकर खुशी कपूर तक ने सेट किया ट्रेंड
Haryana में शादी के जश्न में मातम, हर्ष फायरिंग में गई बच्ची की जान, मामला दर्ज
नई Kia Carnival पर मिलने लगी लंबी वेटिंग, 64 लाख रुपये है लिमोजिन की कीमत
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Semi Finals Match Live Streaming: आईपीएल 2025 से पहले भिड़ेंगे हार्दिक और सूर्या, कब और कहां देखें मुकाबला
Toxic: यश-कियारा कर रहे थे टॉक्सिक की शूटिंग, सेट से लीक हो गईं एक्सक्लूसिव पिक्स
IEC 2024: चालू वित्त वर्ष के आखिर तक पटरी पर आ जाएगी भारत की आर्थिक वृद्धि, बोले पीयूष गोयल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited