कभी इतना पतला था ऐश्वर्या राय का चेहरा, लोग रुक रुक कर देखते थे खूबसूरती, अब सर्जरी कराने की आ गई नौबत

Aishwarya Rai Old Pictures: एक तरफ जहांं ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की खबरें जोर पकड़ी हुई हैं तो वहीं दूसरी तरफ मिस वर्ल्ड की खूबसूरती और बोटॉक्स की चर्चाओं ने भी जोर पकड़ा है। आज भले ही ऐश्वर्या के फेस फैट और सर्जरी को लोग निशाने पर ले रहे हैं, लेकिन एक वक्त था कि एक्ट्रेस का चेहरा नैचुरली काफी पतला था और उनकी एक झलक पर लोग जान छिड़कते थे।

01 / 08
Share

बदल गया ऐश्वर्या का चेहरा!

इन नीली आंखों, खूबसूरत चेहरा और हसीन अदाओं के तो सब दीवाने हैं। ऐश्‍वर्या राय सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं लाखों दिलों की धड़कन भी हैं। लेकिन वक्त के साथ मिस वर्ल्ड का चेहरा बदलता हुआ नजर आया है। फेस बोटॉक्स और सर्जरी ने उन्हें लाखों करोड़ो फैंस के निशाने पर ला खड़ा कर दिया है।

02 / 08
Share

दुनियाभर में मशहूर ऐश्वर्या की खूबसूरती

ये तस्वीर ऐश्वर्या के जवानी के दिनों की है, जो इन दिनों पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है। तब उनके स्लिम चेहरे और खूबसूरत नैन नक्श ने दुनियाभर में चर्चे थे।

03 / 08
Share

मिस वर्ल्ड और उनकी अदा

सन 1994 में ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। एक्ट्रेस की तब की तस्वीर देखें तो समझ आता है कि आखिर वो इतनी मशहूर क्यों हैं। सच कहें तो ऐश्वर्या की खूबसूरती फैंस के आंखों में बस जाती है।

04 / 08
Share

फैशन गेम में सबसे आगे ऐश्वर्या

ऐश्वर्या का फैशन गेम भी शुरू से ही काफी स्ट्रॉन्ग रहा है। उन्हें हमेशा से इस बात का अंदाजा था कि उनपर किस तरह के कपड़े जचते हैं और कौन सी हेयरस्टाइल उनका रूप निखारती है।

05 / 08
Share

ऐश्वर्या का नो-मेकअप मेकअप लुक

मेकअप में भी हसीना का कोई जवाब नहीं था। न्यूड मेकअप हो या बोल्ड ऐश्वर्या ने हर लुक के साथ न्याय किया है। वहीं, हेयरस्टाइल भी हमेशा से टू द प्वाइंट रहे हैं।

06 / 08
Share

बच्चन परिवार की बहू

ऐश्वर्या राय बिना जूलरी के भी सादे लिबास में लोगों की पहली पसंद रही हैं। यूं ही नहीं, सलमान से विवेक ओबरॉय तक उनके दीवाने थे। फिर एक्ट्रेस ने 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी कर ली और वो बच्चन परिवार की बहू बन गईं।

07 / 08
Share

बोटॉक्स का असर

वहीं, अब शादी के 17 साल बाद जब ऐश्वर्या, एक 13 साल की बिटिया की मां हैं तो ऐसा लगता है कि बुढ़ापे ने कहीं न कहीं दस्तक दे दी है। ऐश्वर्या के चेहरे पर बोटॉक्स का सीधा असर नजर आने लगा है।

08 / 08
Share

फैंस ने नोटिस किया बदलाव

जवां रहने की कोशिश, फेस सर्जरी और बोटॉक्स की वजह से ही शायद ऐश्वर्या का चेहरा अब पहले की तरह स्लिम नहीं रहा और फैन्स वक्त वक्त पर उनके चेहरे में बदलाव नोटिस करते हैं।