नाराज पोती आराध्या को मनाने के लिए अमिताभ बच्चन को बेलने पड़ते हैं इतने पापड़, ऐश्वर्या की बिटिया के इतने नखरे उठाते हैं दादू, ऐसा है रिश्ता
अमिताभ बच्चन का अपनी इकलौती पोती आराध्या संग रिश्ता बहुत प्यारा है, दादा-पोती अक्सर साथ में खास मोमेंट्स शेयर करते हैं। वहीं पोती के नाज-नखरेय उठाने में भी अमिताभ कभी पीछे नहीं हटते हैं। अमित जी ने बहुत खास स्टोरी में बताया था कि नाराज पोती को वे कैसे मनाते हैं, देखें अमिताभ-आराध्या फोटो, बच्चन फैमिली।
दादा पोती की जोड़ी
अमिताभ बच्चन बेशक ही अपनी इकलौती पोती आराध्या से खूब प्यार करते हैं। दादा पोती के बीच का रिश्ता बहुत खास है, और पोती को खुश करने के लिए करोड़ों के मालिक अमिताभ बहुत पापड़ बेलते हैं।
नाराज हो जाती हैं आराध्या
अमिताभ बच्चन ने बताया था कि, जब कभी भी उनकी पोती उनसे किसी बात को लेकर गुस्सा या दुखी हो जाती हैं। तो वे उन्हें खूब मनाते भी हैं।
कैसे दूर करते हैं नाराजगी
पोती आराध्या की नाराजगी दूर करने के लिए सदी के महानायक चॉकलेट लाते हैं। तो आराध्या को हेयरबैंड काफी पसंद हैं, तो वे उनके लिए उनके फेवरेट पिंक कलर के हेयरबैंड लेकर आते हैं।
साथ बिताते हैं समय
वैसे तो आराध्या और अमिताभ बच्चन साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाते हैं। क्योंकि स्कूल और काम के बीच दोनों का ताल मेल नहीं बैठ पाता है। लेकिन वे पोती संग फेस टाइम पर बात करते रहते हैं।
फैमिली संडे
रविवार को अगर अमिताभ फ्री रहते हैं तो वे आराध्या के साथ खेलना तो क्वालिटी टाइम बिताना खूब पसंद करते हैं।
मजबूत बॉन्ड
बेशक ही बच्चन दादा पोती के बीच का रिश्ता बहुत मजबूत है। आराध्या के जन्म पर उन्हें अमित जी ही गोद में अस्पताल से बाहर लेकर आए थे। वहीं उन्होने पोती के नाम पर प्रॉपर्टी भी इकट्ठी की है।
टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों के सबसे भरोसेमंद साथी हैं ये खिलाड़ी
65 साल के नागार्जुन फिटनेस में कर रहे जवानों को भी फेल, फिट रहने के लिए 30 साल से कर रहे हैं ये काम, बुढ़ापे में दिख रहे 40 जैसे यंग
माइनस 10 डिग्री में भी रफ्तार भरेगी Vande Bharat Express, 3 घंटें में पहुंच जाएंगे कटरा से श्रीनगर
12वीं के बाद करें ये 3 कोर्स, नौकरी की पक्की गारंटी, मिलेगा लाखों का पैकेज
सिर्फ ₹30 में देसी स्वाद, मिट्टी की हांडी में पकता है खाना, स्वाद ऐसा मटन और पनीर फेल
तलाक के बाद क्या कर रही हैं फरहान अख्तर की पहली बीवी अधुना भवानी? 'डॉन' डायरेक्टर ने 16 साल बाद छोड़ा था हाथ
OG Teaser: फैंस का इंतजार जल्द होगा खत्म, पवन कल्याण की फिल्म ओजी का टीजर इस दिन होगा रिलीज
अंबानी फैमिली के शेफ ने खिड़की से दिखाई कैलिफोर्निया जंगल की भयानक आग, वायरल हुईं Photos
पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं, जॉर्ज बेली ने दी अपडेट
दो दिन बारिश का अलर्ट, कड़ाके की ठंड को और भी भीषण बनाएगी आसमान से गिरती बूंदें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited