नाराज पोती आराध्या को मनाने के लिए अमिताभ बच्चन को बेलने पड़ते हैं इतने पापड़, ऐश्वर्या की बिटिया के इतने नखरे उठाते हैं दादू, ऐसा है रिश्ता

अमिताभ बच्चन का अपनी इकलौती पोती आराध्या संग रिश्ता बहुत प्यारा है, दादा-पोती अक्सर साथ में खास मोमेंट्स शेयर करते हैं। वहीं पोती के नाज-नखरेय उठाने में भी अमिताभ कभी पीछे नहीं हटते हैं। अमित जी ने बहुत खास स्टोरी में बताया था कि नाराज पोती को वे कैसे मनाते हैं, देखें अमिताभ-आराध्या फोटो, बच्चन फैमिली।

01 / 06
Share

दादा पोती की जोड़ी

अमिताभ बच्चन बेशक ही अपनी इकलौती पोती आराध्या से खूब प्यार करते हैं। दादा पोती के बीच का रिश्ता बहुत खास है, और पोती को खुश करने के लिए करोड़ों के मालिक अमिताभ बहुत पापड़ बेलते हैं।

02 / 06
Share

नाराज हो जाती हैं आराध्या

अमिताभ बच्चन ने बताया था कि, जब कभी भी उनकी पोती उनसे किसी बात को लेकर गुस्सा या दुखी हो जाती हैं। तो वे उन्हें खूब मनाते भी हैं।

03 / 06
Share

कैसे दूर करते हैं नाराजगी

पोती आराध्या की नाराजगी दूर करने के लिए सदी के महानायक चॉकलेट लाते हैं। तो आराध्या को हेयरबैंड काफी पसंद हैं, तो वे उनके लिए उनके फेवरेट पिंक कलर के हेयरबैंड लेकर आते हैं।

04 / 06
Share

साथ बिताते हैं समय

वैसे तो आराध्या और अमिताभ बच्चन साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाते हैं। क्योंकि स्कूल और काम के बीच दोनों का ताल मेल नहीं बैठ पाता है। लेकिन वे पोती संग फेस टाइम पर बात करते रहते हैं।

05 / 06
Share

फैमिली संडे

रविवार को अगर अमिताभ फ्री रहते हैं तो वे आराध्या के साथ खेलना तो क्वालिटी टाइम बिताना खूब पसंद करते हैं।

06 / 06
Share

मजबूत बॉन्ड

बेशक ही बच्चन दादा पोती के बीच का रिश्ता बहुत मजबूत है। आराध्या के जन्म पर उन्हें अमित जी ही गोद में अस्पताल से बाहर लेकर आए थे। वहीं उन्होने पोती के नाम पर प्रॉपर्टी भी इकट्ठी की है।