अभिषेक संग छुट्टी मनाकर महल जैसे ससुराल लौटीं ऐश्वर्या राय, एयरपोर्ट पर पहने ऐसे कपड़े की बेटी आराध्या भी देखती रह गईं, मां-बेटी के आगे पापा फ्लेट

तलाक की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए नए साल की छुट्टियां मनाकर बच्चन बहू ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या मुंबई लौट आए हैं। एयरपोर्ट वाली तीनों की फोटोज सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं। काली ड्रेस में ऐश्वर्या तो कैजुअल लुक में आराध्या का भी कोई जवाब नहीं था। देखें ऐश्वर्या राय अभिषेक फोटो, आराध्या बच्चन

01 / 05
Share

बच्चन परिवार का हम हम साथ हैं मोमेंट

तलाक की खबरों को खारिज करते हुए ऐश्वर्या और अभिषेक की न्यू ईयर वेकेशन्स एकदम ही शानदार रही हैं। ऐश बेटी आराध्या और पति संग खूब हसीन लग रही थीं। एयरपोर्ट की वायरल वीडियो में अभिषेक ऐश की केयर, रोमांस तो मां-बेटी का फैशन देख हर कोई दीवाना हो गया है।

02 / 05
Share

मां-बेटी का फैशन

मां के कंधे से उंची निकली आराध्या और ऐश्वर्या का एयरपोर्ट लुक काफी कूल और केजुअल था। फैशन क्वीन ऐश्वर्या ने काला तो आराध्या ने नीला पहना था, और दोनों खूब चमक रही थी।

03 / 05
Share

ऐश्वर्या का स्टाइल

मुंबई लौटी ऐश्वर्या का स्टाइलिश एय़रपोर्ट लुक काफी पसंद किया जा रहा है। ऐश्वर्या ने काली लंबी स्वेटशर्ट पहनी थी, जिसके साथ की मैचिंग लेगिंग और सेम शूज पेयर किए गए थे। ऐश्वर्या का ऑल ब्लैक लुक और लहराते बाल काफी ट्रेंड में है।

04 / 05
Share

आराध्या ने की बराबरी

फैशन में मां जैसे नेवी ब्लू स्वेटशर्ट और ब्लू डेनिम ट्रैकपैंट्स में आराध्या भी कम नहीं लग रही थी। हेयर बैंड ओपन हेयर्स वाली हेयरस्टाइल भी आराध्या पर जम रही थी। आराध्या का ये लुक हमेशा ट्रेंडी रहता है।

05 / 05
Share

स्टार परिवार

पत्नी और बेटी का ख्याल रखते अभिषेक भी वायरल हो रहे हैं। बेशक ही तीनों के लुक्स तो अदाएं देख आप भी दिल हार बैठेंगे। ऐश्वर्या के बोल्ड लिप्स और एम्ब्रॉयडरी वाली स्वेटशर्ट अलग ही चमक रही है।