ऐसे ऐसे कपड़े पहन स्कूल जाती हैं ऐश्वर्या की बेटी आराध्या.. गजब होता है अमिताभ की पोती का लुक, सचिन की बेटी से है खास कनेक्शन
ऐश्वर्या राय की लाडली बेटी आराध्या के स्कूल से जुड़ी बातें अक्सर ही सुर्खियों में छाई रहती है। आराध्या खास रईसों के स्कूल जाती हैं, और उनका स्कूल यूनिफॉर्म भी बहुत ही ज्यादा खास है। देखें अमिताभ बच्चन की पोती कौनसे स्कूल जाती हैं और उनका स्कूल ड्रेस कैसा है।
आराध्या बच्चन का स्कूल
ऐश्वर्या और अभिषेक की लाडली बेटी आराध्या के लुक्स अक्सर वायरल होते रहते हैं। सूट-लहंगे के साथ साथ फैंस को आराध्या का स्कूल गर्ल लुक भी काफी पसंद है। आराध्या खास धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं। 13 साल की आराध्या का स्कूल ड्रेस वाला लुक वाकई काफी क्यूट है।और पढ़ें
सिंपल सा यूनिफॉर्म
अमिताभ बच्चन की पोती जितनी प्यारी डिजाइनर कपड़ो में लगती हैं, उतनी ही प्यारी स्कूल ड्रेस में भी लगती हैं। आराध्या के फैंसी से स्कूल की यूनिफॉर्म बहुत ही सिंपल सी है। शर्ट और स्कर्ट लुक में आराध्या काफी अच्छी लगती हैं।और पढ़ें
ऐसा होता है पूरा लुक
लग्जरी होटल जैसे DAIS स्कूल की यूनिफॉर्म क्लासिक चैक्स की कॉलर वाली शर्ट और नेवी ब्लू प्लीट्स स्कर्ट है। बंधे हुए बाल और सिंपल से शर्ट-स्कर्ट के लुक में आराध्या एकदम साधारण लड़की जैसी ही लगती हैं।और पढ़ें
बचपन में ऐसा था यूनिफॉर्म
धीरूभाई अंबानी स्कूल में छोटे बच्चों के लिए अलग यूनिफॉर्म है, जो काफी कूल और कम्फर्टेबल है। ब्लू क्यूट कार्टून प्रिंट की टी शर्ट और स्कर्ट में बेबी आराध्या बेहद प्यारी लगती थीं। वहीं करीना का बेटा भी इसी यूनिफॉर्म शर्ट और शॉर्ट्स में प्यारा लग रहा है।और पढ़ें
सारा लगती थीं ऐसी
आराध्या जैसे ही सचिन की बेटी सारा भी इस स्कूल यूनिफॉर्म में क्यूट लगती थीं। हालांकि सारा ने शर्ट के साथ स्कर्ट काफी मिनी लुक वाला पहना।और पढ़ें
IPL नीलामी पर दिनेश कार्तिक की भविष्यवाणी, ये खिलाड़ी बहुत बड़ी रकम हासिल करेगा
दुनिया के मात्र 3 ऐसे देश, जहां 100 में से 100 लोग करते हैं इंटरनेट का इस्तेमाल
बिना सिगरेट कभी बेचैन रहते थे ये बॉलीवुड सितारे, जब फुंकने लगा शरीर तो उड़े तोते, अब करते हैं ये काम
लड़कियों के कमरे में रहता था TV के इन 7 हैंडसम हंक्स का पोस्टर, अब ईद के चांद की तरह हुए इंडस्ट्री से गायब
CO पिता की कलेक्टर बिटिया, अनुकृति ने UPSC क्रैक कर रचा इतिहास
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited