महल जैसे ससुराल में यूं दिवाली मनाती थीं बच्चन हाउस की लक्ष्मी ऐश्वर्या राय.. पति की बाहों में मिलता था इतना प्यार, सालों बाद ऐसा है हाल
बच्चन परिवार द्वारा कई बार बहुत ही ज्यादा ग्रैंड दिवाली पार्टीज होस्ट की गई हैं। अमिताभ तो जया जी अपने घर जलसा व प्रतीक्षा में दिवाली का शानदार आयोजन करते हैं। जिसमें चार चांद लगाने के लिए घर की बहू ऐश्वर्या ही काफी रहती हैं। देखें ऐश्वर्या राय दिवाली पार्टी, दिवाली 2024, अमिताभ बच्चन का घर, अभिषेक ऐश्वर्या क्यूट फोटोज।
बच्चन परिवार की शाही दिवाली
अमिताभ-जया बच्चन और उनका पूरा परिवार एक साथ मिलकर बहुत ही शानदार अंदाज में दिवाली मनाते हैं। कई सालों तक बच्चन परिवार ने दिवाली पार्टीज भी होस्ट की हैं। पूजा तो सेलिब्रेशन की फोटो देख आप भी कायल हो जाएंगे। देखें अभिषेक और ऐश्वर्या फोटो, बच्चन हाउस जलसा, ऐश्वर्या राय दिवाली फैशन।
सुपरहिट कपल
अभिषेक और ऐश्वर्या की जोड़ी अक्सर सुर्खियों में रहती है। दिवाली की ये पुरानी फोटो में कपल का प्यार खूब छलक रहा है। हरी गुलाबी गाउन सूट ड्रेस में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
पति पत्नी का प्यार
ऐश्वर्या और अभिषेक की ये दिवाली की पुरानी फोटो वाकई काफी क्यूट है। फोटो में साफ है कि कपल एक दूसरे के साथ कितना खुश है। साथ हाथ जोड़ते बच्चन बहू-बेटे का ट्रेडिशनल कुर्ता लहंगा और शर्ट ब्लाउज डिजाइन भी गजब ही है।
साथ फोड़े थे पटाखे
दिवाली के लिए परिवार बहुत ही सिंपल और शानदार अंदाज में पटाखे भी जलाता है। अभिषेक-ऐश्वर्या के साथ सूट में नन्ही आराध्या पटाखे जलाती खूब प्यारी लग रही हैं।
ये था आखिरी जश्न
बच्चन परिवार ने 2022 में आखिरी दिवाली पार्टी रखी थी। 2022 वाली दिवाली पार्टी के लिए ऐश्वर्या बहुत ही खूबसूरत लाल गोल्डर ज़री गोटे का सूट दुपट्टा फ्लॉन्ट किया था। कुंदन ज्वेलरी के साथ सिंदूर भरी मांग में ऐश कातिल लग रही हैं।
साथ साथ किया था जश्न
दिवाली पार्टी के लिए पूरा परिवार साथ ही वेन्यू पर पहुंचा था। नीले कुर्ते में अभिषेक और अमिताभ तो थ्रेड वर्क कुर्ते में जया जी और गुलाबी ड्रेस में आराध्या क्यूट लग रहे हैं।
पिछले साल दिखीं एकदम अलग
पिछले साल की दिवाली में ऐश्वर्या का ये लाल सूट वाला लुक काफी वायरल हुआ था। ऐश्वर्या मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में अकेले पहुंची थीं। तो इस साल उन्होने मनीष मल्होत्रा की पार्टी अटेंड ही नहीं की।
ट्रेन का ड्राइवर कैसे बनते हैं, फ्रेशर को मिलती है इतनी सैलरी
IPL 2025 में विराट कोहली करेंगे RCB की कप्तानी, हो गया बड़ा खुलासा
कंप्यूटर में क्यों होता है QWERTY कीबोर्ड, जानें क्यों उल्टे सीधे लिखे होते हैं अल्फाबेट
अयोध्या में छाया दीपोत्सव का रंग, राम पथ पर झांकियों ने बिखेरा जादू; देखें अद्भुत तस्वीरें
Diwali 2024: दीवाली पर करें गोमती चक्र के ये उपाय, मां लक्ष्मी की बरसेगी असीम कृपा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited