लाखों के हेयर स्टाइलिस्ट रखे फिर भी हर वक्त बीच की मांग निकालकर आ जाती हैं ऐश्वर्या राय, क्या नकली बाल है बच्चन बहू के सेम लुक की वजह?

ऐश्वर्या राय बच्चन के बीते कई लुक्स बहुत बुरी तरह से ट्रोल हुए हैं, खराब स्टाइलिंग के साथ साथ बच्चन बहू के बालों को लेकर भी कई बाते कही गई हैं। हालांकि इस बात में कोई दो राय नहीं है कि, मेकअप और ड्रेसेज के साथ इतना एक्सपेरिमेंट करने वाली ऐश अब अपने बालों की पार्टिशन भी क्यों नहीं बदलती। देखें क्यों हमेशा एक जैसे लगते हैं ऐश्वर्या के बाल, क्या नकली बाल है वजह।

01 / 06
Share

सालों से ऐसे ही संवार रहीं बाल

ऐश्वर्या राय वैसे तो मेकअप और अपनी ड्रेसिंग के साथ काफी एक्सपेरिमेंट करती हैं। लेकिन अपने बालों का स्टाइल ऐश्वर्या सालों से एक जैसा ही मेन्टेन करके रखी हैं। फैंस के मुताबिक जवानी के दिनों में ये लुक ऐश पर अच्छा लगता था, लेकिन अब हर आउटफिट के साथ सेम बीच की मांग वाले खुले बाल काफी ओवर और अननेचुरल भी लगने लगे हैं।

02 / 06
Share

करता है सूट

ऐश्वर्या ने अपनी कई फिल्मों में ऐसी वाली मिड पार्टिशन करके बाल खुले रखने वाली हेयर स्टाइल फ्लॉन्ट की है। बेशक ऐश्वर्या के चेहरे पर ये वाला लुक सूट करता है। लेकिन लाखों के हेयर स्टाइलिस्ट हायर करने के बाद हमेशा ही सेम लुक बोरिंग हो सकता है।

03 / 06
Share

ये हो सकती है वजह

ये बेशक ही ऐश्वर्या की अपनी पसंद होगी की उन्हें हर वक्त अपने बाल कैसे संवारना पसंद हैं। लेकिन एक्ट्रेस होकर इतना मोनोटोनस लुक फ्लॉन्ट करने पीछे कई थ्योरिज हैं, जिनमें कुछ के मुताबिक ऐसे बाल रखने का संदर्भ फेस फैट छिपाना भी हो सकता है।

04 / 06
Share

नकली हैं बाल?

इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि, ऐश्वर्या नकली बाल लगाती हैं या नहीं। लेकिन हर वक्त बिल्कुल ही एक जैसा लुक देख कई लोगों को शक है।

05 / 06
Share

यहां उठे थे सवाल

ऐश्वर्या की इस फोटो को देख कई लोगों ने उनके बाल पर सवाल उठाए थे। यहां बहुत हद उनके बाल नकली लग रहे हैं, क्योंकि पार्टिशन भी क्लियर नहीं है। वहीं ऐश्वर्या के नेचुरल बालों में हेयरलाइन की शुरुआत में हल्का सा ट्विस्ट है जो इस फोटो में नहीं दिख रहा है।

06 / 06
Share

करना चाहिए कुछ नया

ऐश्वर्या को बेशक ही अपने बालों को कुछ नया टच देना चाहिए। मिड पार्टिशन तो वेव्स के साथ वाले ओपन हेयर्स उनकी खूबसूरती को दबा रहे हैं।