लाखों के हेयर स्टाइलिस्ट रखे फिर भी हर वक्त बीच की मांग निकालकर आ जाती हैं ऐश्वर्या राय, क्या नकली बाल है बच्चन बहू के सेम लुक की वजह?
ऐश्वर्या राय बच्चन के बीते कई लुक्स बहुत बुरी तरह से ट्रोल हुए हैं, खराब स्टाइलिंग के साथ साथ बच्चन बहू के बालों को लेकर भी कई बाते कही गई हैं। हालांकि इस बात में कोई दो राय नहीं है कि, मेकअप और ड्रेसेज के साथ इतना एक्सपेरिमेंट करने वाली ऐश अब अपने बालों की पार्टिशन भी क्यों नहीं बदलती। देखें क्यों हमेशा एक जैसे लगते हैं ऐश्वर्या के बाल, क्या नकली बाल है वजह।
सालों से ऐसे ही संवार रहीं बाल
ऐश्वर्या राय वैसे तो मेकअप और अपनी ड्रेसिंग के साथ काफी एक्सपेरिमेंट करती हैं। लेकिन अपने बालों का स्टाइल ऐश्वर्या सालों से एक जैसा ही मेन्टेन करके रखी हैं। फैंस के मुताबिक जवानी के दिनों में ये लुक ऐश पर अच्छा लगता था, लेकिन अब हर आउटफिट के साथ सेम बीच की मांग वाले खुले बाल काफी ओवर और अननेचुरल भी लगने लगे हैं।
करता है सूट
ऐश्वर्या ने अपनी कई फिल्मों में ऐसी वाली मिड पार्टिशन करके बाल खुले रखने वाली हेयर स्टाइल फ्लॉन्ट की है। बेशक ऐश्वर्या के चेहरे पर ये वाला लुक सूट करता है। लेकिन लाखों के हेयर स्टाइलिस्ट हायर करने के बाद हमेशा ही सेम लुक बोरिंग हो सकता है।
ये हो सकती है वजह
ये बेशक ही ऐश्वर्या की अपनी पसंद होगी की उन्हें हर वक्त अपने बाल कैसे संवारना पसंद हैं। लेकिन एक्ट्रेस होकर इतना मोनोटोनस लुक फ्लॉन्ट करने पीछे कई थ्योरिज हैं, जिनमें कुछ के मुताबिक ऐसे बाल रखने का संदर्भ फेस फैट छिपाना भी हो सकता है।
नकली हैं बाल?
इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि, ऐश्वर्या नकली बाल लगाती हैं या नहीं। लेकिन हर वक्त बिल्कुल ही एक जैसा लुक देख कई लोगों को शक है।
यहां उठे थे सवाल
ऐश्वर्या की इस फोटो को देख कई लोगों ने उनके बाल पर सवाल उठाए थे। यहां बहुत हद उनके बाल नकली लग रहे हैं, क्योंकि पार्टिशन भी क्लियर नहीं है। वहीं ऐश्वर्या के नेचुरल बालों में हेयरलाइन की शुरुआत में हल्का सा ट्विस्ट है जो इस फोटो में नहीं दिख रहा है।
करना चाहिए कुछ नया
ऐश्वर्या को बेशक ही अपने बालों को कुछ नया टच देना चाहिए। मिड पार्टिशन तो वेव्स के साथ वाले ओपन हेयर्स उनकी खूबसूरती को दबा रहे हैं।
आग का तांडव अभी थमा नहीं, अमेरिका में आ गई नई आफत, न्यू ऑरलियंस में बर्फीले तूफान से भारी तबाही
GHKKPM 7 Maha Twist: रजत और आशका की फिर शादी कराएगी भाग्यश्री, अर्श से कियान की मौत का सच उगलवाएगी सवि
Celebs Bodyguard Salary: जान-माल की रक्षा के लिए बॉडीगार्ड्स को करोड़ों रुपये चुकाते हैं ये स्टार्स, सिक्योरिटी के नाम पर लुटा देते हैं तिजोरी
शाहरुख के मन्नत को भी कांटे की टक्कर देता है जन्नत जुबैर का घर, मां-बाप के लिए बेटी ने खरीदा इतना खूबसूरत महल, अंदर से दिखता है ऐसा
इन हसीनाओं की आंखों में लाल मिर्ची की तरह लगती है करीना कपूर, पति सैफ अली खान की सर्जरी पर भी नहीं पसीजा होगा दिल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited