Karwa Chauth पर बच्चन बहुओं का स्वैग, मेहंदी डिजाइन में बहू ऐश्वर्या राय से भी दस कदम आगे हैं जया बच्चन
Aishwarya Rai Jaya Bachchan Mehndi Design: जया बच्चन और ऐश्वर्या राय, दोनों ही बेहद प्रतिभाशाली और खूबसूरत अदाकार रही हैं। दोनों की लाइफस्टाइल भी काफी लग्जरी है। बात जब स्टाइल की हो तो बच्चन परिवार (Bachchan Family) की दोनों ही बहुएं अच्छे-अच्छों को मात देती हैं। दोनों को मेहंदी का भी काफी शौक है। करवा चौथ पर दोनों के हाथों की मेहंदी खूब चर्चा में रहती है।
करवा चौथ के लिए सिंपल मेहंदी डिजाइन
Karwa Chauth Mehndi Designs Simple: सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का खास पर्व करीब आ चुका है। इस साल 20 अक्तूबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा। इस खास दिन के लिए महिलाओं में काफी उत्साह नजर आता है। करवा चौथ के लिए सुहागिनें अपने हाथों में मेहंदी भी रचाती हैं। बच्चन परिवार की दोनों बहू, ऐश्वर्या और जया बच्चन भी हाथों में मेहंदी रचाती हैं। देखिए सास और बहू में किसने हाथों में रचाई कैसी मेहंदी:
ऐश्वर्या राय और जया बच्चन की मेहंदी
जया बच्चन और ऐश्वर्या राय कई बार हाथों में मेहंदी रचाए नजर आ चुकी हैं। दोनों ही करवा चौथ का व्रत रखती हैं और उस दिन मेहंदी भी लगाती हैं।
जया बच्चन की मेहंदी
मेहंदी का मामले में जया बच्चन काफी सेलेक्टिव हैं। वह अकसर अपने हाथों के लिए खूबसूरत मेहंदी डिजाइन यूज करती हैं।
ऐश्वर्या राय की मेहंदी डिजाइन
ऐश्वर्या राय मेहंदी के मामले में अपनी सास जया से काफी अलग हैं। ऐश्वर्या अकसर हाथों में भारी मेहंदी स्टाइल इस्तेमाल की हुई नजर आती हैं।
करवा चौथ पर करें ट्राई
अपनी शादी के मौके पर भी ऐश्वर्या राय ने काफी खूबसूरत मेहंदी रचाई थी। ऐश्वर्या राय के हाथों के मेहंदी डिजाइन किसी भी सुहागिन पर खूब जचेगी। इस करवा चौथ आप भी बच्चन फैमिली की बहुओं की तरह मेहंदी रचा सकती हैं।
सादगी की मूरत हैं गौतम अडानी की पत्नी प्रीति, खूबसूरती में देती हैं नीता अंबानी को भी टक्कर
Republic Day 2025: देश से है प्यार तो एक बार जरूर पढ़ें ये 4 किताब, गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना
इस कारण अगरकर और रोहित की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई देरी
कब्ज से रहते हैं परेशान तो आज ही शुरू करें ये 4 योगासन, सुबह उठते ही मिनटों में होगा पेट साफ
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में इन 5 बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह, भविष्य पर मंडराया संकट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited