हेमा हों या रेखा..जया बच्चन के मुगलिया शौक से जल भुन जाती हैं हसीनाएं, ऐश्वर्या राय की सास के आगे नहीं टिकता कोई

Jaya Bachchan: जया बच्चन बॉलीवुड की बेहद काबिल अभिनेत्री रही हैं। पिछले कई सालों से वह राजनीति में भी सक्रिय हैं। जया के फैमिली (Bachchan Family) की गिनती देश के सबसे मशहूर परिवारों में होती है। उनके पति अमिताभ बच्चन से बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) तक, सब के सब सेलिब्रिटी हैं। ऐश्वर्या की सास जया बच्चन के पास कुछ चीजें ऐसी हैं जो बॉलीवुड में शायद ही किसी और सेलेब के पास हो।

जया बच्चन की संपत्ति
01 / 06

जया बच्चन की संपत्ति

फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वालीं जया बच्चन ने साल 2004 में राजनीति का रुख किया था। वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर संसद के उच्च सदन पहुंचीं। तब से लेकर अब तक वह चार बार राज्यसभा सांसद बनीं। चुनाव के वक्त जया ने चुनाव आयोग को बताया था कि उनके पास कितनी संपत्ति है। इस हलफनामे से पता चलता है कि जया के कुछ शौक ऐसे हैं जिसके टक्कर में कोई दूसरी अभिनेत्री कहीं नहीं टिकती।

जया बच्चन का मुगलिया शौक
02 / 06

जया बच्चन का मुगलिया शौक

जया बच्चन को गहनों का खूब शौक है। उनके पास भी मुगल महारानियों की तरह गहनों का अच्छा खासा कलेक्शन है।

95 करोड़ के गहने
03 / 06

95 करोड़ के गहने

जया बच्चन ने चुनाव आयोग को बताया था कि उनके पास 95 करोड़ रुपये से अधिक के गहने हैं। इतने गहने बॉलीवुड में किसी एक्ट्रेस के पास नहीं हैं।

अमिताभ के नाम 55 करोड़ के गहने
04 / 06

अमिताभ के नाम 55 करोड़ के गहने

जया बच्चन के हलफनामे के मुताबिक 95 करोड़ में से करीब 55 करोड़ रुपये के गहने अमिताभ के नाम हैं और लगभग 40 करोड़ रुपये के गहने उनके खुद के नाम पर हैं।

हेमा मालिनी
05 / 06

हेमा मालिनी

जया की ही तरह हेमा मालिनी भी अपनी संपत्ति के लिए चर्चित हैं। वह लोकसभा की सबसे अमीर महिला सांसद हैं। लेकिन गहनों के मामले में हेमा जया के सामने दूर-दूर तक नहीं टिकती हैं।

हेमा मालिनी के पास 3 करोड़ के गहने
06 / 06

हेमा मालिनी के पास 3 करोड़ के गहने

हेमा मालिनी ने साल 2024 में अपने चुनावी हलफनामे में बताया था कि उनके नाम करीब 3 करोड़ रुपये की जूलरी है। वहीं उनके पति धर्मेंद्र के पास लगभग 1 करोड़ रुपये के गहने हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited