शाहरुख संग यूं इश्क के पेच लड़ाती ऐश्वर्या राय.. तो तफायफ बन ऐसी गजब लगती रेखा जी, 90s की हीरामंडी में ऐसा होता सबका लुक

90s के जमाने में अगर हीरामंडी बनाई जाती तो उसकी स्टारकास्ट के लुक्स का जलवा वाकई कुछ अलग ही रहता। मल्लिकाजान के किरदार में रेखा जी अपनी कातिल अदाएं बिखेरती तो आलमजेब बन ऐश्वर्या की मासूमियत भी कुछ ऐसी होती, देखें फोटोज

01 / 05
Share

अगर 90s में बनी होती हीरामंडी

अगर 90s के दौर में हीरामंडी शूट हुई होती तो, बेशक ही उसकी स्टारकास्ट ऐसी होती तो उनके लुक्स का भी कोई मुकाबला नहीं होता। अनारकली सूट, लहंगो से लेकर नथ, मांग टीको तक का डिजाइन भी एकदम खास होता। देखें फोटोज

02 / 05
Share

रेखा जी बनती मल्लिकाजान

मल्लिकाजान के किरदार में रेखा जी एकदम परफेक्ट लगती, होंठ के ऊपर के तिल से लेकर कातिल बोल्ड अदाएं बिखेरने में वाकई उनका कोई जवाब नहीं है। उस जमाने की मल्लिकाजान ऐसी रॉयल कुंदन तो पर्ल की ज्वेलरी पहनी तो सिल्क, ऑर्गेंजा, जरी वर्क के आउटफिट्स पहनती।

03 / 05
Share

बिब्बोजान बनती प्रीती जिंटा

प्रीती जिंटा का वीर जारा वाला लुक बिब्बोजान के लुक से बहुत मेल खाता है। ज़ारा के रोल में प्रीति को वाकई कोई टक्कर नहीं दे सकता है, प्रीति पर जरी वर्क के कपड़े तो छोटी नथ और मुस्लिम लुक वाली ज्वेलरी बहुत सजती है।

04 / 05
Share

फरीदन बनती माधुरी

महारानी जैसे ठाठ के साथ एक ही रोल में बोल्ड और ब्यूटीफुल लुक फ्लॉन्ट करना माधुरी के बाएं हाथ का खेल है। फरीदन बन माधुरी बालों में गजरा लगातीं, तो अपने हुस्न से सबको दीवाना बनाती। उनके कपड़े भी किसी रानी से कम नहीं होते।

05 / 05
Share

ऐश्वर्या बनती आलमजेब

ऐश्वर्या की मासूमियत और प्यार का दीवानापन आलमजेब के रोल के लिए बेस्ट होता। आलमजेब बन ऐश का लुक उनके देवदास वाले लुक से मैच करता।