4 दिन में क्यों पिचक गया ऐश्वर्या राय का चेहरा? विदेश में रातों-रात हुआ ऐसा जादू, इतना बदला मां-बेटी का लुक

Aishwarya-Abhishek Divorce Rumors: अंबानी वेडिंग के बाद से ही ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरों ने तेजी पकड़ ली है। बिटिया के साथ अनंत राधिका की शादी की रात ही विदेश गईं ऐश्वर्या वापस घर लौट आईं हैं। और उनके बदले बदले लुक को देख फैंस की आंखें फटी की फटी रह गईं, देखें ऐश्वर्या आराध्या की लेटेस्ट फोटोज।

भारत लौटी बच्चन बहू और पोती
01 / 07

भारत लौटी बच्चन बहू और पोती

अंबानी वेडिंग के बाद से ही विदेश में घूमती नजर आईं ऐश्वर्या और आराध्या भारत लौट आई हैं। हालांकि दोनों का कुछ बदला बदला अंदाज देख, फैंस के दिलों में खलबली मच गई है। अंबानी वेडिंग की फोटोज और लेटेस्ट फोटोज में ऐश्वर्या के लुक्स में कुछ बदलाव लग रहा है।

अनंत राधिका की शादी में हुईं ट्रोल
02 / 07

अनंत राधिका की शादी में हुईं ट्रोल

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में ऐश्वर्या को उनके लुक्स के लिए काफी ट्रोल किया गया था। ड्रेसिंग से लेकर वेट गेन को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की बातें की गईं थीं। हालांकि अब नई फोटोज में ऐश बदली लग रही हैं।

ऐसा हुआ ऐश-आराध्या का हाल
03 / 07

ऐसा हुआ ऐश-आराध्या का हाल

ऐश्वर्या की नई फोटोज देख फैंस का मानना है कि, उन्होने विदेश में फेस फैट की सर्जरी करवाई है, पुराने फोटोज की तुलना में ऐश्वर्या वाकई थोड़ी सी पतली लग रही हैं। हालांकि ये स्टाइलिंग और मेकअप का कमाल भी हो सकता है।

ब्लैक रंग का कोट
04 / 07

ब्लैक रंग का कोट

काले रंग के कपड़ों में हालांकि फिजिक संतुलित लगता है। कोट के साथ ऐश्वर्या का हेयर स्टाइल कॉम्पलीमेंट कर रहा था। वहीं आराध्या की स्वेटशर्ट में वे थोड़ी चबी और क्यूट लगीं।

कब दिखी डबल चिन
05 / 07

कब दिखी डबल चिन

ऐश्वर्या इन लेटेस्ट फोटोज में काफी प्यारी लग रही हैं। नेचुरल ब्यूटी विश्व सुंदरी ऐश का सिंपल लुक सबको काफी पसंद आया। इन फोटोज में ऐश्वर्या की लटकी स्किन टाइट लगी और डबल चिन भी कम लगी।

अपलिफ्ट करवाया चेहरा
06 / 07

अपलिफ्ट करवाया चेहरा?

कई बॉलीवुड हसीनाएं इस उम्र में फेस अपलिफ्ट और स्किन टाइटनिंग करवाती हैं। हो सकता है कि, ऐश्वर्या ने भी लंदन में ऐसी कोई सर्जरी करवाई हो। जिस वजह से उनका लुक यंग लग रहा है।

आराध्या लगी चबी
07 / 07

आराध्या लगी चबी

आराध्या के बिना बैंग्स वाले हेयर स्टाइल की चर्चा चारों ओर है। नई फोटोज में हेयर बैंड वाली हेयरस्टाइल उनपर सूट कर रही थी। हालांकि जहा मां ऐश्वर्या के फेस फैट की सर्जरी करवाने की खबर है। वहीं आराध्या हल्की सी चबी और ज्यादा क्यूट लगीं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited