कोख में आराध्या को लिए जया बच्चन की परफेक्ट बहू बनीं थीं ऐश्वर्या राय.. एक ज़माने में ऐसी थी सास बहू की बॉन्डिंग

बच्चन खानदान की बहू ऐश्वर्या का सास जया संग रिश्ता काफी सुर्खियों में रहता है। इन दिनों हालांकि दोनों साथ में कम ही स्पॉट होती हैं, लेकिन एक ज़माने में दोनों के बीच का प्यार एकदम मां-बेटी जैसा ही था। देखें प्रेगनेंट ऐश्वर्या और जया बच्चन की फोटो, जया बच्चन की साड़ी, बच्चन फैमिली फोटो।

ऐश्वर्या और जया बच्चन का रिश्ता
01 / 05

ऐश्वर्या और जया बच्चन का रिश्ता

बच्चन बहू ऐश्वर्या का ससुराल वाले के साथ खासतौर से सासू मां जया संग रिश्ता काफी सुर्खियों में रहता है। तलाक की खबरों के बीच हालांकि दोनों साथ कम ही नज़र आती हैं। लेकिन एक ज़माने में दोनों का प्यार फैंस का दिल जीत लेता था।

जब बनने वाली थीं मां
02 / 05

जब बनने वाली थीं मां

सास-बहू के प्यारे रिश्ते का सबूत ऐश्वर्या का ये प्रेगनेंसी वाला लुक है। कोख में आराध्या को लिए बच्चन बहू ने बहुत ही खूबसूरत लुक वाली लाल-गुलाबी कॉटन की साड़ी पहनी थी। जिससे जया जी का खास कनेक्शन है।

खास कनेक्शन
03 / 05

खास कनेक्शन

दरअसल ये लाल गुलाबी साड़ी ऐश्वर्या की सास जया जी की ही है। जिसे बच्चन बहू ने बहुत ही ज्यादा प्यार से ड्रेप किया था। जो बताता है कि, कैसे ऐश जया जी की परफेक्ट बहू हैं।

सास संग ट्विनिंग
04 / 05

सास संग ट्विनिंग

काली साड़ी में विदेशी इवेंट के लिए पहुंची जया और ऐश्वर्या की ये काली साड़ी वाली ट्विनिंग का भी जवाब नहीं है।

साथ साथ श्रृंगार
05 / 05

साथ साथ श्रृंगार

सेम सेम वाले बंगाली साज श्रृंगार में भी दोनों सास बहू बेहद प्यारी लग रही है। जो उनकी बॉन्डिंग और फैशन दिखाता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited