कभी बिना मेकअप ऐश्वर्या राय ने शूट कर डाली थी पूरी की पूरी फिल्म.. आज बिना लीपा पोती किए नहीं निकलती घर से बाहर

बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के चर्चे दुनिया भर में मशहूर हैं। ऐश्वर्या की नेचुरल ब्यूटी को बेशक एक जमाने में मेकअप की बिल्कुल जरूरत नहीं होती थी, यहां तक की उन्होने तो बिना मेकअप एक पूरी फिल्म कर डाली थी। हालांकि आजकल ऐश्वर्या के हैवी गॉडी मेकअप लुक्स काफी वायरल हैं। देखें ऐश्वर्या राय की पुरानी फोटोज, ऐश्वर्या राय मेकअप, ऐश्वर्या राय की फिल्में।

ऐश्वर्या राय की खूबसूरती का नहीं जवाब
01 / 05

ऐश्वर्या राय की खूबसूरती का नहीं जवाब

खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड में ऐश्वर्या राय को टक्कर देने किसी के बस में नहीं है। नेचुरल ब्यूटी ऐश्वर्या अपनी पुरानी फिल्मों में किसी परी से कम नहीं लगती थीं। यहां तक कि ऐश्वर्या ने एक पूरी फिल्म बिना मेकअप लगाए ही कर डाली थी। हालांकि विश्व सुंदरी रही ऐश को इन दिनों लुक्स और मेकअप को लेकर काफी ट्रोल किया जाता है। और पढ़ें

स्वर्ग से उतरी अप्सरा
02 / 05

स्वर्ग से उतरी अप्सरा

जवानी के दिनों में ऐश्वर्या की हर अदा से नजाकत तो राजसी खूबसूरती टपकती थी। गाउन ड्रेस से लेकर 90s के स्टाइलिश सूट कुर्ती तक में ऐश्वर्या परफेक्ट लगती थीं। उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म की प्रमोशन की ये फोटोज में ऐश्वर्या बेहद हसीन लग रही हैं।

बिना मेकअप शूट की फिल्म
03 / 05

बिना मेकअप शूट की फिल्म

ऐश्वर्या राय की खूबसूरती का ऐसा जलवा था कि, उन्होने बिना मेकअप का एक भी कतरा लगाए पूरी की पूरी फिल्म शूट कर ली थी। ऐश्वर्या सुभाष घई द्वारा निर्देशित 1999 की फिल्म ताल में अपनी सादगी और नेचुरल ब्यूटी से हर किसी के दिलों की धड़कन बन गईं थीं।

सुपरहिट थी फिल्म
04 / 05

सुपरहिट थी फिल्म

ताल ऐश्वर्या के करियर की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। पूरी फिल्म में मेकअप से लेकर हर ड्रेस आउटफिट ऐश की अदाओं में चार चांद लगा रही हैं। अप्सरा ऐश्वर्या का ये रमता जोगी लुक भी खूब वायरल हुआ है।

एक बार किया था मेकअप
05 / 05

एक बार किया था मेकअप

ऐश्वर्या ने ताल फिल्म के सिर्फ एक गाने 'कहीं आग लगे लग जाए' में मेकअप किया था। बाकि पूरी फिल्म में डायरेक्टर एक्ट्रेस की नेचुरल ब्यूटी पर्दे पर दिखाना चाहते थे। ऐश्वर्या ने रावण फिल्म में भी मेकअप नहीं किया था। हालांकि आज ऐश्वर्या शायद ही बिना मेकअप घर से बाहर निकलती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited