कभी बिना मेकअप ऐश्वर्या राय ने शूट कर डाली थी पूरी की पूरी फिल्म.. आज बिना लीपा पोती किए नहीं निकलती घर से बाहर

बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के चर्चे दुनिया भर में मशहूर हैं। ऐश्वर्या की नेचुरल ब्यूटी को बेशक एक जमाने में मेकअप की बिल्कुल जरूरत नहीं होती थी, यहां तक की उन्होने तो बिना मेकअप एक पूरी फिल्म कर डाली थी। हालांकि आजकल ऐश्वर्या के हैवी गॉडी मेकअप लुक्स काफी वायरल हैं। देखें ऐश्वर्या राय की पुरानी फोटोज, ऐश्वर्या राय मेकअप, ऐश्वर्या राय की फिल्में।

01 / 05
Share

ऐश्वर्या राय की खूबसूरती का नहीं जवाब

खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड में ऐश्वर्या राय को टक्कर देने किसी के बस में नहीं है। नेचुरल ब्यूटी ऐश्वर्या अपनी पुरानी फिल्मों में किसी परी से कम नहीं लगती थीं। यहां तक कि ऐश्वर्या ने एक पूरी फिल्म बिना मेकअप लगाए ही कर डाली थी। हालांकि विश्व सुंदरी रही ऐश को इन दिनों लुक्स और मेकअप को लेकर काफी ट्रोल किया जाता है। और पढ़ें

02 / 05
Share

स्वर्ग से उतरी अप्सरा

जवानी के दिनों में ऐश्वर्या की हर अदा से नजाकत तो राजसी खूबसूरती टपकती थी। गाउन ड्रेस से लेकर 90s के स्टाइलिश सूट कुर्ती तक में ऐश्वर्या परफेक्ट लगती थीं। उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म की प्रमोशन की ये फोटोज में ऐश्वर्या बेहद हसीन लग रही हैं।और पढ़ें

03 / 05
Share

बिना मेकअप शूट की फिल्म

ऐश्वर्या राय की खूबसूरती का ऐसा जलवा था कि, उन्होने बिना मेकअप का एक भी कतरा लगाए पूरी की पूरी फिल्म शूट कर ली थी। ऐश्वर्या सुभाष घई द्वारा निर्देशित 1999 की फिल्म ताल में अपनी सादगी और नेचुरल ब्यूटी से हर किसी के दिलों की धड़कन बन गईं थीं।और पढ़ें

04 / 05
Share

सुपरहिट थी फिल्म

ताल ऐश्वर्या के करियर की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। पूरी फिल्म में मेकअप से लेकर हर ड्रेस आउटफिट ऐश की अदाओं में चार चांद लगा रही हैं। अप्सरा ऐश्वर्या का ये रमता जोगी लुक भी खूब वायरल हुआ है।और पढ़ें

05 / 05
Share

एक बार किया था मेकअप

ऐश्वर्या ने ताल फिल्म के सिर्फ एक गाने 'कहीं आग लगे लग जाए' में मेकअप किया था। बाकि पूरी फिल्म में डायरेक्टर एक्ट्रेस की नेचुरल ब्यूटी पर्दे पर दिखाना चाहते थे। ऐश्वर्या ने रावण फिल्म में भी मेकअप नहीं किया था। हालांकि आज ऐश्वर्या शायद ही बिना मेकअप घर से बाहर निकलती हैं।और पढ़ें