बुढ़ापे में फैशन क्वीन बनने चलीं ऐश्वर्या की ननद.. अतरंगी कपड़ों के चक्कर में यूं उड़ा श्वेता का मज़ाक, तीसरा लुक देख छूटेगी हंसी

अमिताभ बच्चन की लाड़ली बिटिया श्वेता बच्चन का फैशन अक्सर सुर्खियों में रहता है। भाभी ऐश्वर्या को कांटे की टक्कर देने के लिए श्वेता भी खूब स्टाइल मारती हैं, हालांकि फैशन के चक्कर में ही श्वेता का कई बार मज़ाक भी बना है। देखें श्वेता बच्चन नंदा का अतरंगी फैशन, बॉलीवुड के बेकार कपड़े, श्वेता बच्चन फोटो।

श्वेता बच्चन का अतरंगी फैशन
01 / 05

श्वेता बच्चन का अतरंगी फैशन

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता के फैशनेबल लुक्स अक्सर ही सुर्खियों में छाए रहते हैं। दो जवान बच्चों की मां श्वेता फैशन के चक्कर में कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं। अंबानी वेडिंग वाला उनका लहंगा लुक बहुत ही खराब लगा था, वैसे ही श्वेता के रैम्प वॉक के कुछ लुक्स भी बेहद बेकार लगे थे।

खूब मारे लटके झटके
02 / 05

खूब मारे लटके झटके

हालिया रैम्प वॉक में भी श्वेता का ये लुक और लटके झटके गजब थे। गॉडी मेकअप तो डांस मूव्स श्वेता पर ओके ही लग रहे थे।

फूल लपेटकर आईं श्वेता
03 / 05

फूल लपेटकर आईं श्वेता

श्वेता का ये सालों पुराना अबू जानी संदीप खोसला के फैशन शो का लुक भी काफी अजीब था। श्वेता पर पीच रंग बहुत अच्छा नहीं लग रहा था, वहीं ड्रेस का डिजाइन तो एक्सेसरीज भी बहुत अजीब थी।

लहंगे में लगी ठीक ठाक
04 / 05

लहंगे में लगी ठीक ठाक

श्वेता का ये रैम्प वॉक वाला लहंगा लुक भी ठीक ठाक ही लगा था। इस लुक में श्वेता के मेकअप थोड़ा अजीब था। वहीं बिना ज्वेलरी के लुक काफी अधूरा सा लग रहा था। हालांकि ये लुक उनके बाकि लुक्स के मुकाबले थोड़ा बेहतर था।

भाभी को टक्कर
05 / 05

भाभी को टक्कर

हालांकि कुछ फैशन शोज में श्वेता ने अच्छे लुक्स भी फ्लॉन्ट किए हैं। चिकनकारी कुर्ते तो बनारसी लहंगा लुक भी अच्छा ही था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited